कर अधीक्षक समेत आठ अधिकारियों ने संभाला पदभार
फोटो नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका में कर अधीक्षक, निरीक्षक समेत रिक्त आठ पदों पर सभी नवनियुक्त अधिकारियों ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। य

नैनीताल, संवाददाता। नगर पालिका में कर अधीक्षक, निरीक्षक समेत रिक्त आठ पदों पर सभी नवनियुक्त अधिकारियों ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। ये सभी पद लंबे समय से रिक्त थे, जिन्हें हाईकोर्ट के आदेश के बाद शहरी विकास विभाग द्वारा भरा गया है। नगर निगम हरिद्वार से आए सहायक लेखाकार नंदन सिंह रावत, नगर पालिका टिहरी से आए सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह, नगर निगम हरिद्वार से आए मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, नगर निगम काशीपुर से आए कर व राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश सैनी, नगर निगम देहरादून से आए कर एवं राजस्व अधीक्षक दीपेंद्र बमोला, नगर पालिका रामनगर से आए कर एवं राजस्व निरीक्षक भरत प्रकाश, नगर पालिका चिन्यालीसौंड से आए सफाई निरीक्षक कमल कुमार, नगर पालिका रुद्रप्रयाग से आए लेखाकार सिद्धार्थ शर्मा ने पदभार ग्रहण किया। सभी ने कहा कि वे नगर पालिका की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास और कार्य करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।