सुपौल : सड़क किनारे फुटपाथ बना वाहन पार्किंग स्थल
त्रिवेणीगंज नगर के फुटपाथों पर बाइक और अन्य वाहनों की पार्किंग बढ़ गई है। मेन रोड, शनिचर हाट, बंशी चौक रोड, और अन्य स्थानों पर पैदल चलने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने...

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। त्रिवेणीगंज नगर का फुटपाथ इन दिनों बाइक, चार पहिया, ई-रिक्शा, ऑटो सहित अन्य वाहनों का पार्किंग स्थल बना है। शहर का कोई भी मार्ग ऐसा नहीं है, जहां फुटपाथ पर वाहनों का जमावड़ा न हो। इसका नजारा मेन रोड, शनिचर हाट, बंशी चौक रोड, मेला ग्राउंड रोड, खट्टर रोड चौक, ब्लॉग सहित हाई स्कूल रोड, थाना रोड आदि में प्रतिदिन देखा जा सकता है। आलम यह है कि सड़क किनारे का फुटपाथ बाइक समेत अन्य वाहनों का पार्किंग स्थल बनकर रह गया है। जिसके चलते एक तरफ जहां लोगों को सड़क पर चलना पड़ता है, वहीं अनियंत्रित ढंग से वाहनों का परिचालन होने के चलते दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। हैरानी बात तो यह है कि चौक-चौराहों पर तैनात पुलिस भी सबकुछ देखते हुए मूकदर्शक बने रहते हैं। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सड़क किनारे बैरिकेटिंग नहीं की जा सकी है। लोगों ने शहर में खासकर बाइक पार्किंग स्थल की व्यवस्था करने की मांग की है। ताकि, पैदल राहगीरों को आवागमन में परेशानी न झेलनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।