अडानी ग्रुप के इस शेयर का भाव 4 दिन में 60% बढ़ा, सोमवार को 9% की तेजी
- Adani Green Energy Share: सोमवार को एक बार फिर से अडानी एनर्जी ग्रीन लिमिटेड के शेयरों में उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव 9 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। बीते 4 कारोबारी दिन में अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में 60 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।
Shares of Adani Green Energy : बीते 4 कारोबारी दिन में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों का भाव 60.66 प्रतिशत चढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में सोमवार को एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। बीएसई में सोमवार की सुबह अडानी ग्रुप का यह स्टॉक 9.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 1445 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में सफल रहा है। बता दें, पिछले दिनों अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगे थे। जिसके बाद समूह की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बहुत गिर गया था।
शेयरों में तेजी के पीछे की वजह बनी ये खबर
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में तेजी के पीछे असली वजह अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जुगेशिंदर सिंह की तरफ से साझा की गई नई जानकारी है। उन्होंने कहा कि समूह डॉलर बॉन्ड पर फिर से विचार करेगा। यह अगले साल अप्रैल से जून के बीच आ सकता है। उन्होंने बताया कि समूह की अन्य कंपनियां भी पब्लिक बॉन्ड की बिक्री पर एक साल के अंदर विचार कर सकती हैं। बता दें, अमेरिकी अथॉरिटीज की तरफ से घुसखोरी के आरोप लगने के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अपने 600 मिलियन डॉलर के बॉन्ड को वापस ले लिया था।
हालिया कानूनी मामलों के बाद भी क्रिसिल ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के लेकर अपनी मजबूत रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अडानी ग्रुप के पास पर्याप्त लिक्विडिटी और आपरेशनल कैश फ्लो जिससे मीडियम टर्म में कंपनी के कर्ज भुगतान का कोई असर नहीं पड़ेगा।
कंपनी के शेयरों पर पड़ा बुरा असर
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की कीमतों पर असर पड़ा है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिला है। बता दें, 6 महीने में इस स्टॉक का भाव 30.70 प्रतिशत तक टूट चुका है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)