कंपनी को मिला 1040 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर, शेयरों की बढ़ी डिमांड, भाव 52 वीक हाई पर
- KEC International share price :केईसी इंटरनेशनल के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 52 वीक हाई पर पहुंचने में सफल रहा है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 1040 करोड़ रुपये का नया काम मिलने के बाद देखने को मिली है।

KEC International share price : केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में सोमवार की सुबह तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई में 1098.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने में सफल रहे हैं. यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह इंटरनेशनल मार्केट से मिला 1040 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर है। बता दें, कंपनी का ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में यह काम मिला है।
इस ऑर्डर डीटेल्स के अनुसार कंपनी को टॉवर्स, हार्डवेयर और पोसल्स की सप्लाई करनी है। कंपनी को यह काम अमेरिका में करना है। वहीं, 220 किलोवाट ट्रांसमिशन लाइन्स का भी काम केईसी इंटरनेशनल को मिला है।
पिछले हफ्ते तुर्की से मिला कंपनी को काम
बीते हफ्ते कंपनी को तुर्की से 1704 करोड़ रुपये का काम मिला था। कंपनी को यह काम ट्रांसमिशन एंड डिस्टीब्यूशन बिजनेस से मिला था। इस कमाम में कंपनी को 765 किलोवाट की ट्रांसमिशन लाइंस की डिजाइनिंग, सप्लाई और इंस्टालेशन का काम मिला था। बता दें, 25 नवंबर को कंपनी को 1114 करोड़ रुपये का काम मिला था।
ब्रोकरेज हाउस बुलिश
इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने स्टॉक को बाय टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 1250 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
शेयर बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 44.56 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 81.07 प्रतिशत का लाभ हुआ है। बता दें, बीते 10 साल में जहां सेंसेक्स पोजीशनल निवेशकों को 180.22 प्रतिशत का रिटर्न दे पाया है। तो वहीं केईसी इंटरनेशनल ने 987 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
केईसी इंटरनेशन का 52 वीक लो लेवल 580 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 28,388.90 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)