Suspicious Death of Woman in Umarpur Family Accuses In-Laws of Murder उमरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSuspicious Death of Woman in Umarpur Family Accuses In-Laws of Murder

उमरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

Muzaffar-nagar News - गांव उमरपुर में काजल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी शादी एक साल पहले हुई थी। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया, जबकि ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
उमरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

गांव उमरपुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने हंगामा करते हुए ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। जिला शामली के मलकपुर निवासी 20 वर्षीय काजल पुत्री विक्रम सैनी की शादी करीब एक वर्ष पूर्व गांव उमरपुर निवासी शिवम पुत्र शिवकुमार के साथ हुई थी। मंगलवार की काजल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला। ससुराल पक्ष के लोग महिला द्वारा आत्महत्या करना बता रहे हैं। दूसरी ओर मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सीओ गजेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई। समाज के जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों में फैसला करा दिया ओर बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सीओ से वार्ता की। लेकिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।