₹15000 करोड़ से अधिक का काम, आज 52 वीक हाई पर पहुंचा कंस्ट्रक्शन कंपनी का भाव
- अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के शेयर आज 52 वीक हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत की तेजी देखने मिली है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह मजबूत वर्क ऑर्डर है। कंपनी के 15000 करोड़ रुपये से अधिक का काम है।

Multibagger Stock: अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के शेयर आज नई ऊंचाई पर पहुंच गए। बीएसई में कंपनी के शेयर सोमवार को 294 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 6.80 प्रतिशत की उछाल के साथ 314.40 रुपये के लेवल तक पहुंचने में सफल रहे। यह अशोक बिल्डकॉन का 52 वीक हाई है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 135.20 रुपये है।
कंपनी के पास कई बड़े काम?
30 सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार अशोक बिल्डकॉन के पास 11,104 करोड़ रुपये का ऑर्डर था। इसके बाज कंपनी को 4320 करोड़ रुपये का और काम मिला। जिसमें 265 करोड़ रुपये का एल1 ऑर्डर शामिल नहीं है। सभी ऑर्डर मिला देने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास 15000 करोड़ रुपये से अधिक का काम हो जाता है।
इस साल कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है
अशोक बिल्डकॉन ने निवेशकों को पिछले 6 महीने के दौरान 39 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि एक साल कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 120 प्रतिशत से अधिक का लाभ मिल चुका है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते 2 साल के दौरान 240 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
अशोक बिल्डकॉन के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की वजह मजबूत वर्क ऑर्डर है। कंपनी के ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, रोड्स, रेलवे एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन के कई प्रोजेक्ट पाइप लाइन में है। मौजूदा केंद्र सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर बढ़ा है। जिसकी वजह से इन कंपनियों के लिए अपाल संभावनाएं बन रही हैं।
2018 में कंपनी ने दिया था बोनस शेयर
अशोक बिल्डकॉन ने 2018 में निवेशकों को 2 शेयर पर 1 शेयर पर बोनस दिया था। उसके बाद से ना तो डिविडेंड का ऐलान कंपनी ने किया है। ना ही कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। बता दें, बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 54.48 प्रतिशत और पब्लिक की कुल हिस्सेदारी 45.52 प्रतिशत थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)