Free Assistive Device Registration Camp for Senior Citizens and Differently Abled in Dujana Village दिव्यांगजनों ने निशुल्क पंजीकरण कराया, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFree Assistive Device Registration Camp for Senior Citizens and Differently Abled in Dujana Village

दिव्यांगजनों ने निशुल्क पंजीकरण कराया

दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण पंजीकरण कैंप का आयोजन ग्रेटर नोएडा, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 28 April 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगजनों ने निशुल्क पंजीकरण कराया

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा उम्मीद संस्था के सहयोग से दुजाना गांव में देशराज प्रधान की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क सहायक उपकरण पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया। उम्मीद संस्था के संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर और बीजेपी मंडल अध्यक्ष महेंद्र प्रधान ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक आयु के जरूरतमंद बुजुर्गों और दिव्यांग बच्चों व वयस्कों को जीवन को सरल और सशक्त बनाने वाले उपकरण जैसे कान की मशीनें, इलेक्ट्रिक स्कूटी, व्हीलचेयर, छड़ियां और अन्य सहायक साधन निशुल्क उपलब्ध कराना है। पंजीकरण कैंप में लगभग 103 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों ने पंजीकरण कराया। उनके चेहरों पर उम्मीद की चमक और आत्मनिर्भरता के सपनों ने एक नई रौशनी बिखेरी। इस मौके पर मनीष प्रधान, देशराज प्रधान, नितिन नागर, मास्टर ब्रह्म सिंह,जयपाल सिंह ,हरीश प्रधान,कपिल कुमार, अरुण प्रधान,रवि बीडीसी,पवन कुमार, राधे सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।