Awareness Campaign Against Child Marriage at Van Shakti Temple in Latehar बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम को लेकर चला अभियान, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsAwareness Campaign Against Child Marriage at Van Shakti Temple in Latehar

बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम को लेकर चला अभियान

लातेहार के चंदवा प्रखंड के वन शक्ति मंदिर में बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह रोकने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। धर्मगुरुओं ने बाल विवाह न करने की शपथ ली और मंदिर परिसर में ऐसा न...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारMon, 28 April 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम को लेकर चला अभियान

लातेहार, प्रतिनिधि। चंदवा प्रखंड में अवस्थित वन शक्ति मंदिर में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें बाल अधिकारों की सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए काम कर रही स्वयंसेवी संगठन वेदिक सोसायटी ने धर्मगुरुओं के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया। मंदिर के पुजारी दीपक पाठक ने बाल विवाह नहीं करने को लेकर और इसके परिणाम को रेखांकित किया। साथ ही अपने संदेश में कहा कि इस मंदिर परिसर में कोई भी बाल विवाह संपन्न नहीं कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह की सूचना मिलने पर प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में वह अपनी भूमिका का पूरी तरह से निर्वहन करेंगे। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ लिया। संगठन के निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि धर्मगुरुओं से मिला सहयोग व समर्थन इस अभियान को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस अक्षय तृतीया पर जिले में एक भी बाल विवाह नहीं होगा। श्री सिंह ने बताया कि पिछले वर्षों में स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग, समन्वय से कानूनी हस्तक्षेपों, परिवारों एवं समुदायों को समझा-बुझा कर जिले में 363 बाल विवाह रुकवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी देश में बाल विवाह के खिलाफ जागरुकता की कमी है। मौके पर संस्था के समन्वयक प्रेम प्रकाश समेत कई सेविका मौजूद थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।