Cyient Ltd gets Renewable project in Joint venture share in focus 2 बार बोनस शेयर दे चुकी इस कंपनी को JV में मिला बड़ा रिन्यूएबल प्रोजेक्ट, मंगलवार को शेयरों पर रखें नजर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Cyient Ltd gets Renewable project in Joint venture share in focus

2 बार बोनस शेयर दे चुकी इस कंपनी को JV में मिला बड़ा रिन्यूएबल प्रोजेक्ट, मंगलवार को शेयरों पर रखें नजर

  • साइएंट लिमिटेड (Cyient Ltd) को लेकर बड़ी खबर आई है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें ज्वाइंट वेंचर में एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने बताया है कि नॉर्वे के बोडो में हाइड्रोजन प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर बनाने का काम मिला है। कंपनी को यह काम ज्वाइंट वेंचर में मिला है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
2 बार बोनस शेयर दे चुकी इस कंपनी को JV में मिला बड़ा रिन्यूएबल प्रोजेक्ट, मंगलवार को शेयरों पर रखें नजर

साइएंट लिमिटेड (Cyient Ltd) को लेकर बड़ी खबर आई है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें ज्वाइंट वेंचर में एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने बताया है कि नॉर्वे के बोडो में हाइड्रोजन प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर बनाने का काम मिला है। कंपनी को यह काम ज्वाइंट वेंचर में मिला है। साइएंट लिमिटेड को ग्रीनएच और लुक्सकारा के ज्वाइंट वेंचर में यह प्रोजेक्ट मिला है। बता दें, लॉन्ग टर्म एग्रीमेंट के जरिए कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल का उत्पादन करती है।

अब इस खबर के आने के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे। इससे पहले शुक्रवार को कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 1144.95 रुपये के लेवल पर बीएसई में बंद हुए थे।

ये भी पढ़ें:अडानी,अंबानी ने चुकाई ट्रंप के ‘टैरिफ वार’ की बड़ी कीमत, ₹2.6 लाख करोड़ स्वाहा

दो अन्य कंपनियां कहां की हैं?

ग्रीनएच नॉर्वे की कंपनी है। इस कंपनी का काम रिन्यूएबल एनर्जी से ग्रीन हाइड्रोजन के डिस्ट्रीब्यूशन और प्रोडक्शन का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करती है। वहीं, लुक्सकारा जर्मनी की एसेट मैनेजर कंपनी है। जोकि रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर काम करती है।

Cyient Ltd के शेयरों का ओवरआल प्रदर्शन कैसा रहा?

बीता एक साल निवेशकों के लिए काफी कठिन रहा है। शेयर बाजार में यह कंपनी भी जूझती नजर आ रही है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 45 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का 52 वीक हाई 2156.35 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1050.20 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 12713 करोड़ रुपये का था।

इस कंपनी ने बार निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। पहली बार 2006 में कंपनी ने बोनस शेयर दिया था। तब 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर मिला था। वहीं, 2010 में कंपनी दूसरी बार एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।