₹15 पर आ गया यह चर्चित शेयर, प्रमोटर बेच सकते हैं बड़ी हिस्सेदारी, 10% तक टूट गया भाव
- Easy Trip Planners Ltd Share: ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 10% तक टूटकर 15.36 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है।

Easy Trip Planners Ltd Share: ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 10% तक टूटकर 15.36 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी के को-फाउंडर निशांत पिट्टी कथित तौर पर कंपनी में अपनी बाकी 14 प्रतिशत हिस्सेदारी 780 करोड़ रुपये में बेचना चाह रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सह-संस्थापक और प्रमोटर निशांत पिट्टी मंगलवार को ब्लॉक डील के जरिए ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल में अपनी बाकी 14.21 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं।
क्या है डिटेल
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर बिक्री से उन्हें 780 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिट्टी द्वारा 15.6 रुपये प्रति यूनिट पर 50 करोड़ शेयर बेचने की उम्मीद है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में 25 सितंबर को पिट्टी को 38.28 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,00,00,000 शेयर, 37.22 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 16,91,92,632 शेयर और 37.42 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 6,73,57,201 शेयर बेचते हुए देखा गया था, कुल मिलाकर 24.65 करोड़ शेयर थे। उन्होंने जून 2023 में बीएसई पर 62,578,220 ईजी ट्रिप प्लानर्स शेयर 42.60 रुपये प्रति शेयर पर बेचा था। 2024 में अब तक EaseMyTrip के शेयरों में 16.56 फीसदी की गिरावट आई है। मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से कहा कि क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड पीसीसी - एलीट कैपिटल फंड, मल्टीट्यूड ग्रोथ फंड्स लिमिटेड, क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड पीसीसी - सिटाडेल कैपिटल फंड, नेक्सपैक्ट लिमिटेड और एमिनेंस ग्लोबल फंड सहित संस्थागत निवेशकों के ताजा ब्लॉक डील में भाग लेने की उम्मीद है।
कंपनी के शेयर
पिछले पांच दिन में स्टॉक 6.6 फीसदी चढ़ा था। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 27 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 14.23 रुपये है। इसका मार्केट कैप 5,521.68 करोड़ रुपये है।