कंपनी ने दी एक सफाई और झूम उठे निवेशक, रॉकेट की तरह बढ़ा शेयर, ₹5 से बढ़कर ₹649 पर आया भाव
- Saregama Share: सारेगामा इंडिया लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को 12% तक चढ़ गए और ₹649 प्रति शेयर के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक वजह है।

Saregama Share: सारेगामा इंडिया लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को एनएसई पर 12% तक चढ़ गए और ₹649 प्रति शेयर के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी द्वारा धर्मा प्रोडक्शंस में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने की रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण जारी करने के बाद सारेगामा इंडिया लिमिटेड के शेयरों में देखी जा रही जा रही है।
क्या है डिटेल
सारेगामा इंडिया ने एक रिपोर्ट के बाद स्पष्टीकरण जारी किया जिसका शीर्षक था, 'बॉक्स ऑफिस की उथल-पुथल के बीच, सारेगामा की नजर धर्मा प्रोडक्शंस में बहुमत हिस्सेदारी पर है'। बता दें कि 7 सितंबर को एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आरपी संजीव गोयनका समूह के स्वामित्व वाली सारेगामा इंडिया, फिल्म निर्माता करण जौहर की कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत कर रही थी। अब स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में सारेगामा इंडिया ने कहा, 'कंपनी अपने कारोबार के विकास और विस्तार के लिए सामान्य तौर पर विभिन्न स्ट्रैटेजिक अवसरों का वैल्यूएशन करती है लेकिन इस स्तर पर कोई फिजिकल सबूत नहीं है।' बता दें कि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रोडक्शन हाउस निवेश की मांग कर रहा है और हिस्सेदारी बिक्री के लिए कई बड़े समूहों और उद्योगपतियों के साथ बातचीत कर रहा है। दूसरी ओर, सारेगामा का लक्ष्य अपनी सामग्री और मूवी कैटलॉग का विस्तार करना है। इससे पहले सितंबर 2023 में सारेगामा ने घोषणा की थी कि उसने डिजिटल मनोरंजन कंपनी पॉकेट एसेस पिक्चर्स में बहुमत हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
कंपनी के शेयरों के हाल
पिछले एक साल में सारेगामा इंडिया के शेयरों में 79% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। स्टॉक ने साल-दर-साल (YTD) 71% से अधिक का रिटर्न दिया है और पिछले छह महीनों में स्टॉक 67% से अधिक बढ़ गया है। एक महीने में इस शेयर में 25% से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 5 साल में 1600% चढ़ा है। वहीं, पिछले 11 साल में यह शेयर 12880% चढ़ा है। बता दें कि 4 अक्टूबर 2013 को इस शेयर की कीमत 5 रुपये ही थी।