पस्त बाजार में रॉकेट बना यह सोलर शेयर, 80% से ज्यादा गया था लुढ़क
- सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 80% से ज्यादा लुढ़क गए थे। कंपनी के शेयरों में एक बार फिर तेजी लौटी है। पस्त बाजार में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को 5% के उछाल के साथ 165.90 रुपये पर पहुंच गए हैं।

मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार टूट रहे थे। सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के हाई से 80 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए थे। कंपनी के शेयरों में एक बार फिर तेजी लौटी है। पस्त बाजार में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 165.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 60 पर्सेंट से अधिक टूट गए थे। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1125.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 150.10 रुपये है।
85% से ज्यादा टूट गए थे जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 85 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए थे। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1,125.75 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2025 को 158 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं, इस साल अब तक जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 78 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को कंपनी के शेयर 772.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2025 को 158 रुपये पर जा पहुंचे। पिछले दो महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 77 पर्सेंट टूट गए हैं।
दो बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
पिछले कुछ साल में जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में अपने शेयरहोल्डर्स को 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे। यानी, कंपनी ने हर 3 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। मल्टीबैगर कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग ने अक्टूबर 2023 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर निवेशकों को 2 बोनस शेयर दिए। कंपनी अपने शेयरों का बंटवारा करने की भी तैयारी में है। जेनसोल इंजीनियरिंग अपने शेयरों को 10 टुकड़ों में बांट रही है। फिलहाल, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।