चुनाव आयोग की संजीवनी है लोकतंत्र
Prayagraj News - प्रयागराज में ठा. हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 'लोकतांत्रिक भारत में चुनाव आयोग की भूमिका' विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. बृजेन्द्र सिंह ने...
प्रयागराज। ठा. हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से सोमवार को लोकतांत्रिक भारत में चुनाव आयोग की भूमिका विषय पर व्याख्यान हुआ। मुख्य अतिथि महात्मा गांधी पीजी कॉलेज फतेहपुर के प्राचार्य प्रो. बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकतंत्र चुनाव आयोग की संजीवनी है। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गोविंद ने कहा की लोकतंत्र का सजग प्रहरी आम युवा पीढ़ी ही है। इस अवसर पर डॉ. एसआईएच जाफरी, डॉ. सुभाष चन्द्र, डॉ. ज्योति यादव, डॉ. पूजा ठाकुर, संदीप सिंह, बिजय आनन्द सिंह, दिवेक, डॉ. अंमिका प्रसाद, प्रिया सिंह, मोनिका कुशवाहा, डॉ. अराधना मुखर्जी, डॉ. जितेन्द्र वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।