UP Board Results 2025: CM Yogi congratulated the toppers up government will give gifts to meritorious students UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट पर सीएम योगी ने टॉपर्स को दी बधाई, किया ये ऐलान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Board Results 2025: CM Yogi congratulated the toppers up government will give gifts to meritorious students

UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट पर सीएम योगी ने टॉपर्स को दी बधाई, किया ये ऐलान

UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्र्ट आने पर सीएम योगी ने टॉपर्स को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने मेधावियों को लेकर ऐलान किया है कि सभी को सम्मानित किया जाएगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट पर सीएम योगी ने टॉपर्स को दी बधाई, किया ये ऐलान

UP Board Results 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्र्ट आ यगा है। परिणाम आने पर पर सीएम योगी ने मेधावियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने मेधावियों को लेकर ऐलान किया कि प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं!

वहीं फेल हुए छात्रों से सीएम योगी ने कहा कि विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है. निराश न हों, फिर से प्रयास करें. सफलता आपकी राह देख रही है। सरकार द्वारा प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।

शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने भी दी बधाई

वहीं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं है। उन्होंने इस वर्ष के उत्साहवर्धक बोर्ड परिणाम को विद्यार्थियों की अथक मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल बताया। राज्यमंत्री ने कहा कि यह सफलता योगी सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे गुणवत्तापूर्ण सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विद्यार्थियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के हमारे संकल्प को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में महक जयसवाल ने किया टॉप, 97.20% मिले मार्क्स
ये भी पढ़ें:UP बोर्ड 10वीं परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने किया टॉप, हासिल किए 97.83% मार्क्स

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं- 2025 के परिणाम शुक्रवार को यहां उप्र बोर्ड मुख्यालय में घोषित किए गए जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में जालौन के यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया।यहां परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर महेंद्र देव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में शीर्ष 10 में कुल 55 छात्र-छात्राओं ने स्थान हासिल किया है जिसमें जालौन के यश प्रताप सिंह 97.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे।

उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 30 छात्र छात्राओं ने शीर्ष 10 में स्थान बनाया है जिसमें प्रयागराज के बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलई का पूरा की महक जायसवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। देव ने बताया कि हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 प्रतिशत रहा, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत