Crazy Rangers Win Kanpur Cricket League Final Ayush Pathak Shines with Century कानपुर क्रिकेट लीग का चैम्पियन बना क्रेजी रेंजर्स, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCrazy Rangers Win Kanpur Cricket League Final Ayush Pathak Shines with Century

कानपुर क्रिकेट लीग का चैम्पियन बना क्रेजी रेंजर्स

Kanpur News - कानपुर क्रिकेट लीग का चैम्पियन बना क्रेजी रेंजर्स कानपुर क्रिकेट लीग का चैम्पियन बना क्रेजी रेंजर्स कानपुर क्रिकेट लीग का चैम्पियन बना क्रेजी रेंजर्स

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 25 April 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर क्रिकेट लीग का चैम्पियन बना क्रेजी रेंजर्स

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की कानपुर क्रिकेट लीग (संडे लीग) के फाइनल मुकाबले में क्रेजी रेंजर्स ने पटेल प्रॉपर्टीज को सात विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। जीत में आयुष पाठक ने शानदार शतकीय पारी खेली। मैच से पहले सभी खिलाड़ियों, अंपायरों व केसीए के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। टीएसएच के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में पटेल प्रॉपर्टीज ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 255 रन बनाए। टीम की ओर से गौरव पाठक ने 80 रन, रविंद्र आनंद ने 60 रन बनाए। गेंदबाजी में मोहिब अंसारी ने तीन, रवि सोनकर व लव पांडे ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 29.3 ओवर में तीन विकेट पर 256 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से आयुष पाठक ने 108 रन और मो. जावेद ने 82 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में शैलेंद्र व जिम्मी को एक-एक सफलता मिली। मुख्य अतिथि केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार क्रेजी रेंजर्स के आयुष पाठक, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मेरिकल्स के राम सिंह, चतुर्मुखी खिलाड़ी का पुरस्कार स्पार्क इंटरनेशनल के त्रिभुवन दीक्षित और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष पाठक को दिया। डॉ. संजय कपूर ने विजेता टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की। मोइनुद्दीन सिद्दीकी ने उपविजेता टीम को पचास हजार रुपये और ट्रॉफी दी। संचालन दिनेश कटियार ने किया। इस मौके पर पीएस नेगी, सौरभ गुप्ता, एपी सिंह, मनीष मेहरोत्रा, महेश पाल, रामकिशोर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।