Hardik pandya and Krunal pandya bromance at mi vs rcb match ipl 2025 गले लगाया, एक दूसरे को चूमा...मैदान में प्रतिद्वंद्वी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या का ब्रोमांस दिल जीत लेगा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Hardik pandya and Krunal pandya bromance at mi vs rcb match ipl 2025

गले लगाया, एक दूसरे को चूमा...मैदान में प्रतिद्वंद्वी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या का ब्रोमांस दिल जीत लेगा

मुंबई के वानखेड़े मैदान में सोमवार को पांड्या ब्रदर्स की जबरदस्त बॉन्डिंग और ब्रोमांस दिखा। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया। मैच जीती क्रुणाल की टीम लेकिन मैदान पर दोनों भाइयों की प्रतिद्वंद्विता और बाहर का ब्रोमांस दिल जीतने वाला था।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
गले लगाया, एक दूसरे को चूमा...मैदान में प्रतिद्वंद्वी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या का ब्रोमांस दिल जीत लेगा

दो सगे भाई। दो अलग-अलग टीमें। एक दूसरे के खिलाफ मैच। दोनों ही अपने फन के माहिर। बात हो रही है पांड्या ब्रदर्स की। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी का मैच। एक मुंबई का कप्तान तो दूसरा आरसीबी का ट्रंप कार्ड। दोनों ने अपनी-अपनी टीमों से शानदार प्रदर्शन किया लेकिन जीतना तो किसी एक को ही था। क्रुणाल की टीम जीत गई। जीत की खुशी थी लेकिन भाई की हार का रंज भी। वो भी तब जब उसने जानदार खेल दिखाई हो। क्रुणाल में शब्दों में ये दर्द दिखा। मैच के बाद दोनों भाइयों ने एक दूसरे को किस किया, गले लगाया। पांड्या ब्रदर्स के ब्रोमांस की ये तस्वीरें कितनी प्यारी हैं।

हार्दिक पांड्या ने पहले 2 विकेट लिए, फिर बल्ले से खेली विस्फोटक पारी 

आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का स्कोर खड़ा करती है। हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी कर 2 विकेट भी चटखाया। जब बैटिंग की बारी आई तो गेंद के बाद बल्ले से भी कमाल किया। सिर्फ 280 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों में 42 रन ठोक डाले। इस दौरान 3 चौके और 4 छक्के जड़े। लेकिन हार्दिक पांड्या के आउट होते ही मुंबई की जीत की उम्मीदें भी धूमिल हो गई। रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने उसे 12 रनों से शिकस्त दी। मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 209 रन ही बना सकी।

क्रुणाल ने आखिरी ओवर में लिख दी आरसीबी की जीत की इबारत

आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी और अभी 4 विकेट हाथ में थे। लेकिन क्रुणाल पांड्या ने उस ओवर में 3 विकेट लेकर 10 साल बाद मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी की जीत की इबारत लिख दी।

क्रुणाल पांड्या को टीम की जीत और उसमें अपने अहम योगदान की खुशी तो थी लेकिन हार्दिक पांड्या के लिए उन्हें बुरा भी लगा। मैच के बाद क्रुणाल पांड्या के शब्दों में ये दर्द छलका भी।

ये भी पढ़ें:CSK, MI, KKR को उनके ही घर में दी पटखनी, इस बार आरसीबी तो कमाल कर रही
ये भी पढ़ें:तिलक और हार्दिक की मेहनत गई बेकार, RCB ने 10 साल बाद वानखेड़े में मुंबई को हराया

भाई से लिए छलका क्रुणाल पांड्या का दर्द

क्रुणाल पांड्या ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बातचीत में भाई हार्दिक के लिए कहा, 'हमारे बीच तगड़ा बॉन्ड है। हम जानते थे कि आखिर में कोई एक ही (पांड्या) जीतेगा। लेकिन हम दोनों का एक दूसरे के लिए जो प्यार और स्नेह है वह बहुत ही नेचुरल है। उसने अच्छी बैटिंग की। हम जीते, और मैं भी जीत चाहता था, वह भी जीत चाहता था। मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है।'

मैदान पर दो भाइयों की प्रतिद्वंद्विता की दिखी झलक

मैदान पर दोनों भाई की प्रतिद्वंद्विता देखिए। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई 222 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है। आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी के लिए आए हैं। स्ट्राइक पर तिलक वर्मा हैं और नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े हैं हार्दिक पांड्या। क्रुणाल की पहली गेंद पर तिलक सिंगल लेते हैं और स्ट्राइक पर आते हैं हार्दिक पांड्या। क्रुणाल ओवर की दूसरी गेंद डालते हैं और विश्वंसक मूड में खेल रहे हार्दिक उस पर छक्का जड़ देते हैं। अगली गेंद और फिर वही अंजाम। हार्दिक ने भाई की गेंद पर फिर छक्का जड़ा।

कॉमेंट्री बॉक्स में नवजोत सिंह सिद्धू और जतिन सप्रू का दो भाइयों की प्रतिद्वंद्विता पर अंदाजे-बयां भी देखिए। जानदार, शानदार, जबरदस्त…।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।