Tax Fraud Complaint Filed by Lal Bihari Yadav in Bhagalpur Municipal Corporation होल्डिंग टैक्स जमा करने में फर्जीवाड़े की नगर आयुक्त से शिकायत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTax Fraud Complaint Filed by Lal Bihari Yadav in Bhagalpur Municipal Corporation

होल्डिंग टैक्स जमा करने में फर्जीवाड़े की नगर आयुक्त से शिकायत

भागलपुर के वार्ड आठ के निवासी लाल बिहारी यादव ने नगर आयुक्त को टैक्स जमा करने के बाद भी बकाया रहने और फर्जीवाड़े की शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों का टैक्स चुकाया था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 13 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
होल्डिंग टैक्स जमा करने में फर्जीवाड़े की नगर आयुक्त से शिकायत

भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम क्षेत्र के वार्ड आठ अंतर्गत नरगा निवासी लाल बिहारी यादव ने टैक्स जमा करने के बाद भी बकाया रहने और खुद के साथ फर्जीवाड़ा किये जाने को लेकर नगर आयुक्त से शिकायत की है। उन्होंने नगर आयुक्त से की गई लिखित शिकायत में कहा है कि हाल ही में 2025-26 का होल्डिंग टैक्स जमा करने पहुंचा तो पता चला कि पिछला बकाया भी है। जबकि बीते पांच वर्ष का टैक्स छह हजार दो सौ तीस रुपये जमा किया था। उन्होंने इसके बदले टैक्स कलेक्टर द्वारा दो हजार रुपये रिश्वत लिये जाने तथा फर्जी रसीद दिये जाने की शिकायत की है। बहरहाल, नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने उन्हें मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।