Swimming Pool Built on Canal Land in Senthal Sparks Investigation नगर पंचायत ने नहर की पटरी पर बना दिया स्वीमिंग पूल, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsSwimming Pool Built on Canal Land in Senthal Sparks Investigation

नगर पंचायत ने नहर की पटरी पर बना दिया स्वीमिंग पूल

Bareily News - नगर पंचायत ने नहर की पटरी पर बना दिया स्वीमिंग पूल नगर पंचायत ने नहर की पटरी पर बना दिया स्वीमिंग पूल नगर पंचायत ने नहर की पटरी पर बना दिया स्वीमिंग पूल

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 13 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत ने नहर की पटरी पर बना दिया स्वीमिंग पूल

सेंथल। एक करोड़ की लागत से बनाए गए स्वीमिंग पूल को नगर पंचायत ने नहर विभाग की भूमि में बना डाला। इसकी शिकायत के बाद नहर विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जांच-पड़ताल कर भूमि की पैमाइश की तो स्वीमिंग पूल नहर विभाग की भूमि में बना मिला। जिसे चिन्हित कर लिया गया है। अब अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सपा सरकार में नगर पंचायत सेंथल में विकास कार्य के लिए बजट आया। 2016 में सेथल-हाफिजगंज मुख्य मार्ग पुलिस चौकी के पास नगर पंचायत ने एक करोड़ रुपए की लागत से स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया था। निर्माण के कुछ समय बाद से ही यह विवादों से घिर गया। लोगों ने शिकायत की थी कि यह नहर विभाग की जमीन पर बना दिया गया जिस पर जांच भी हुई थी। लेकिन मामला दब गया।अब कुछ समय पूर्व कस्बा निवासी अली अब्बास की शिकायत पर यह प्रकरण फिर गरमा गया।आला अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व विभाग और नहर विभाग की संयुक्त टीम ने मामले की जांच पड़ताल कर भूमि की पैमाईश की तो नगर पंचायत की ओर से बनाए गए स्वीमिंग पूल का काफी हिस्सा नहर विभाग की भूमि में बना मिला। अब नहर विभाग और राजस्व विभाग की टीम अपनी संयुक्त रिपोर्ट अधिकारियों को देगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टीम में यह रहे मौजूद

नहर विभाग की टीम में जिलेदार सईद अब्बास ,सींच पर्यवेक्षक कल्लू राम, यशवन्त राय अंबेडकर, सींचपाल माथुर, अवर अभियंता विजय प्रताप सिंह थे। जबकि राजस्व विभाग की टीम में कानून गो मोर पाल सिंह,मुन्ना लाल, लेखपाल वसीम अंसारी,राकेश बाबू थे। वही पैमाईश के दौरान चेयरमैन कम्बर एजाज शानू, शिकायत कर्ता अली अब्बास, पूर्व चेयरमैन पुत्र आमिर जैदी आदि मौजूद रहे।

नहर की भूमि पर स्वीमिंग पूल के निर्माण की शिकायत की गयी थी। नहर विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने भूमि की पैमाईश की है। नहर की काफी भूमि पर स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया गया है। जिसे चिन्हित कर लिया गया है। इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जा रही है। अधिकारियों से निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सईद अब्बास जिलेदार सिंचाई विभाग।

भूमि की पैमाईश कर नहर विभाग की भूमि को चिन्हित किया गया है। पैमाईश में आगे चार मीटर और पीछे डेढ़ मीटर नहर विभाग की भूमि पायी गयी है।

वसीम अंसारी लेखपाल।

नहर की पटरी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। जिसे सुरक्षित करने के लिए ट्रैक बनाया गया है। कोई निजि कब्जा नहीं किया गया है।

कम्बर एजाज शानू चेयरमैन सेंथल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।