Hanuman Flag Hoisting Ceremony for Janaki Janmotsav in Sitamarhi श्रीराम कथा को लेकर हनुमत ध्वजारोहण, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsHanuman Flag Hoisting Ceremony for Janaki Janmotsav in Sitamarhi

श्रीराम कथा को लेकर हनुमत ध्वजारोहण

सीतामढ़ी में नौ दिवसीय जानकी जन्मोत्सव के दौरान हनुमंत ध्वजारोहण किया गया। आचार्य पंकज द्विवेदी ने वैदिक रीति से ध्वज पूजन किया। बैठक में जानकी प्राक्टयोत्सव की धूमधाम से तैयारी की गई और प्रशासन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 13 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
श्रीराम कथा को लेकर हनुमत ध्वजारोहण

सीतामढ़ी। नौ दिवसीय जानकी जन्मोत्सव के दौरान तुलसीपीठाश्वर जगत गुरु श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज के श्रीमुख से आयोजित होने वाली श्रीराम कथा नर्विघ्नि संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को पुनौराधाम मंदिर परिसर में मिथिला राघव परिवार व जानकी जन्मभूमि मंदिर न्यास समिति द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ श्री हनुमंत ध्वजारोहण किया गया। आचार्य पंकज द्विवेदी ने ध्वजारोहण के यजमान राम छबिला चौधरी के द्वारा वैदिक रीति से विधिवत हनुमंत ध्वज पूजन व आरती संपन्न कराए। ध्वजारोहण उपरांत मंदिर परिसर में श्रीराम कथा की तैयारी के लिए मंदिर न्यास समिति उप सचिव प्रो उमेश चन्द्र झा व राम शंकर शास्त्री के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नौ दिवसीय जानकी प्राक्टयोत्सव हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से मनाने का नर्णिय लिया गया।साथ ही प्रशासनिक सहयोग के लिए डीएम, एसपी और नगर आयुक्त से मिलकर सीता कुण्ड को सजाने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौ दिन पुलिस बल तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त कराने का नर्णिय लिया गया। वहीं सीता कुण्ड की परक्रिमा पथ को सुगम बनाने के लिए पथ पर मैट और ऊपर हल्का धूप से बचाव के लिए शेड बनाने हेतु प्रशासन से सहयोग लेने का नर्णिय लिया गया। साथ साथ जानकी नवमी के दिन सीता कुण्ड की महा आरती को लेकर घाट पर सेड व मंच बनाने का नर्णिय लिया गया। बैठक में मंदिर के महंथ श्री कौशल किशोर दास जी के उत्तराधिकारी राम कुमार दास, न्यास समिति के महंथ मनमोहन कौशिक, रघुनाथ प्रसाद,श्रवण कुमार,रंजन कुमार, बाल्मीकि कुमार, निशांत कुमार शर्मा,धनुषधारी प्रसाद सिंह, श्रीनिवास मश्रिा, जीतेश कुमार ,राम कुमार मनोहर, साकेत बिहारी वीरेन्द्र चौधरी ,नर्मिल चन्द्र ठाकुर, हरिवंश प्रसाद व राहुल कुमार सहित मिथिला राघव परिवार के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।