BJP Conference in Mathura Strengthening Party s Foundation and Progress Under Modi भाजपा सम्मेलन में गूंजे सुशासन व विकास के स्वर , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBJP Conference in Mathura Strengthening Party s Foundation and Progress Under Modi

भाजपा सम्मेलन में गूंजे सुशासन व विकास के स्वर

Mathura News - मथुरा में भाजपा महानगर द्वारा आयोजित सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। विधायक श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि वे देश को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 13 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा सम्मेलन में गूंजे सुशासन व विकास के स्वर

मथुरा। भाजपा महानगर के तत्वावधान में शनिवार को मुकुंद धाम में मथुरा-वृन्दावन विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं का विशेष सम्मेलन उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने देश को हमेशा गुमराह किया है। इन पार्टियों ने धारा 370 और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर डर फैलाने का काम किया, लेकिन भाजपा ने जो कहा, वह कर दिखाया। आगरा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति की राह पर है। हर घर को बिजली, शौचालय, आवास और रसोई गैस जैसे मूलभूत सुविधाएं भाजपा सरकार की देन हैं। क्षेत्रीय मंत्री राहुल चौधरी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता समाज में संवेदनशील प्रतिनिधि की भूमिका निभा रहा है। महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की छवि बदली है और इसका श्रेय केंद्र सरकार की दूरदर्शिता एवं कार्यकर्ताओं की निष्ठा को जाता है। महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने संगठन के बूथ स्तर तक विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता-यह नारा नहीं, बल्कि संगठन की आत्मा है।

सम्मेलन में मंच पर पूर्व महापौर मुकेश आर्य, पूर्व अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर, वीरेंद्र अग्रवाल, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सोहनलाल शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, पवन हिंडोन समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। संचालन विनीत शर्मा एवं नितिन शर्मा ने किया। संजय शर्मा, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, पूजा चौधरी, यज्ञ दत्त कौशिक, योगेश द्विवेदी ,नितिन कौशिक, लोकेश निषाद, जितेंद्र वार्ष्णेय, हाकिम सिंह टीटू ,अनीस वर्मा, लोकेश तायल और अन्य मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।