4200 करोड़ रुपये से ज्यादा का मिला प्रोजेक्ट, 1000 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
- जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर 13% से अधिक के उछाल के साथ 1062.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी को नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। यह प्रोजेक्ट 4262.78 करोड़ रुपये का है।

सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को BSE में 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1062.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी को नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। यह प्रोजेक्ट 4262.78 करोड़ रुपये का है। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1859.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 902.05 रुपये है।
आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड रोड का किया जाना है कंस्ट्रक्शन
नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के इस प्रोजेक्ट में आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड रोड का कंस्ट्रक्शन शामिल है, जो कि दो सेक्शंस में बांटा है। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि इस प्रोजेक्ट को 910 दिन में पूरा किया जाना है। दिसंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.70 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.30 पर्सेंट है।
हर शेयर पर 12.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे रही कंपनी
जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (G R Infraprojects Limited) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 7 मार्च 2025 को मीटिंग हुई है। इस बैठक में कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 12.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड अनाउंस किया है। पिछले छह महीने में जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयरों में 30 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर 19 सितंबर 2024 को 1619.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 मार्च 2025 को 1062.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयरों में 27 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर 1472.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 19 मार्च 2025 को 1062.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं।