Hbl Engineering gets Kavach System work share jumps 12 percent रेलवे कवच सिस्टम का मिला है काम, ऑर्डर वैल्यू ₹762 करोड़, शेयरों में 12% की तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hbl Engineering gets Kavach System work share jumps 12 percent

रेलवे कवच सिस्टम का मिला है काम, ऑर्डर वैल्यू ₹762 करोड़, शेयरों में 12% की तेजी

  • एचबीएल इंजीनियरिंग (Hbl Engineering) के शेयरों की कीमतों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह सेंट्रल रेलवे से मिला कई काम है। कंपनी को रेलवे की आधुनिक कवच सिस्टम के लिए ऑर्डर मिला है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 1 April 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे कवच सिस्टम का मिला है काम, ऑर्डर वैल्यू ₹762 करोड़, शेयरों में 12% की तेजी

एचबीएल इंजीनियरिंग (Hbl Engineering) के शेयरों की कीमतों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 12 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह सेंट्रल रेलवे से मिला कई काम है। कंपनी को रेलवे की आधुनिक कवच सिस्टम के लिए ऑर्डर मिला है। जिसकी वजह से निवेशकों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

बीएसई में आज कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 492.90 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 12 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 530.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, कंपनी के शेयर 520 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

ये भी पढ़ें:दहाड़ रहा है HAL, कीमतों में 7% की तेजी, एक्सपर्ट बोले खरीद लो बढ़ेगा भाव

क्या है वर्क ऑर्डर डीटेल्स?

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें 413 स्टेशन के लिए कवच सिस्टम बनाने का काम मिला है। इस ऑर्डर के जरिए 3900 किलोमीटर की दूरी कवर होगी। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को 18 महीने का समय है। बता दें, कंपनी को मिल 5 काम की वैल्यू 762.56 करोड़ रुपये की है। इसमें 18 प्रतिशत की जीएसटी भी शामिल है।

शुक्रवार को कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है HBL-Shivakriti Consortium को वेस्टर्न और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे से काम मिला है।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

बीते 2 हफ्ते के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 23 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 13 प्रतिशत चढ़ा है। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें, Hbl Engineering का 52 वीक हाई 738.65 रुपये और 52 वीक लो लेवल 404.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 14,387 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।