HAL share price jumped more than 7 percent after getting work from defence ministry expert bullish 62700 करोड़ रुपये का काम मिलने के बाद दहाड़ रहा है HAL, कीमतों में 7% की तेजी, एक्सपर्ट बोले खरीद लो बढ़ेगा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HAL share price jumped more than 7 percent after getting work from defence ministry expert bullish

62700 करोड़ रुपये का काम मिलने के बाद दहाड़ रहा है HAL, कीमतों में 7% की तेजी, एक्सपर्ट बोले खरीद लो बढ़ेगा भाव

  • HAL Target Price: सरकारी डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में मंगलवार की सुबह 7 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 62700 करोड़ रुपये के मिले नए ऑर्डर की वजह से देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
62700 करोड़ रुपये का काम मिलने के बाद दहाड़ रहा है HAL, कीमतों में 7% की तेजी, एक्सपर्ट बोले खरीद लो बढ़ेगा भाव

सरकारी डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में मंगलवार की सुबह 7 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 62700 करोड़ रुपये के मिले नए ऑर्डर की वजह से देखने को मिली है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के इतिहास में यह सबसे बड़ा ऑर्डर है। बता दें, कंपनी को रक्षा मंत्रालय से यह ऑर्डर मिला है।

बीएसई में कंपनी के शेयर 4492.80 रुपये के लेवल पर खुला था। 7.5 प्रतिशत की उछाल के बाद यह डिफेंस स्टॉक 4492.80 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। जोकि कंपनी के 52 वीक हाई 5675 रुपये से ज्यादा दूर नहीं है।

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने क्या कुछ बताया?

कंपनी ने कहा है कि रक्षा मंत्रालय के साथ दो कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं। इसके कान्ट्रैक्ट के तहत कंपनी को 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर्स (LCH) सप्लाई करना है। जिसमें 90 इंडियन आर्मी और 66 इंडियन एयरफोर्स को दिया जाएगा। इस पूरे कॉन्ट्रैर्ट की वैल्यू 62700 करोड़ रुपये है। जिसमें टैक्स भी शामिल है। बता दें, कंपनी को 3 साल में यह सप्लाई शुरू कर देना है। इसे ऑर्डर को 5 साल में पूरा करना है।

ये भी पढ़ें:HAL से लेकर सुजलॉन एनर्जी तक इन कंपनियों के शेयरों में 1 अप्रैल को दिखेगी हलचल

कंपनी का रेवन्यू 30,400 करोड़ रुपये (प्रोविजनल रेवन्यू) बीते वित्त वर्ष रहा है। जोकि एक साल पहले 30,381 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, अभी व्यवस्थित परिणाम के लिए इंतजार करना होगा। बता दें, इस कंपनी के पास 1,84,000 करोड़ रुपये का काम है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी को 1,02,000 करोड़ रुपये का काम मिला था।

एक्सपर्ट बुलिश (HAL Tarrget Price)

ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के शेयर 5440 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। जोकि शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से इस डिफेंस स्टॉक को BUY टैग दिया गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।