पहली बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, निवेशकों को मिलेगा 1 पर 1 शेयर फ्री
- Bonus Share: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL Share) ने बोनस शेयर का ऐलान कर दिया है।कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए भी रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, कंपनी पहली बार बोनस शेयर दे रही है।

Bonus Share: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd) ने मंगलवार को बोनस शेयर देने का ऐलान किया। कंपनी की तरफ से 10 दिसंबर को दी जानकारी में कहा गया है कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। बता दें, कंपनी ने बोनस शेयर के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर आज 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। मंगलवार को कंपनी के शेयर 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 386.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। बता दें, दिन कंपनी के शेयर 394.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे।
कंपनी 1 शेयर पर दे रही है एक शेयर बोनस
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि आईजीएल के निदेशक मंडल ने मंगलवार को बैठक में कंपनी के शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी। इसके तहत दो रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। बता दें, बोनस शेयर शेयरधारकों के खातों में दो महीने के भीतर जमा होने की संभावना है।
कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन कैसा?
बीते 2 हफ्तों के दौरान कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद भी कंपनी के शेयरों का भाव बीते एक साल में 3.87 प्रतिशत तक टूट चुका है। वहीं, 2 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 11.41 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा।
क्या करती है कंपनी?
आईजीएल दिल्ली और आसपास के इलाकों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में वाहनों के लिए सीएनजी, घरों में पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) और उद्योगों को पाइप के जरिए नेचुरल गैस उपलब्ध कराती है। इसके अलावा कंपनी हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में भी गैस की खुदरा बिक्री करती है।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)