Mobikwik Systems IPO going to open 11 december company sets 265 to 279 rupees price band Mobikwik Systems IPO ने प्राइस बैंड किया सेट, 11 दिसंबर से हो रहा है ओपन, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mobikwik Systems IPO going to open 11 december company sets 265 to 279 rupees price band

Mobikwik Systems IPO ने प्राइस बैंड किया सेट, 11 दिसंबर से हो रहा है ओपन

  • Mobikwik Systems IPO ने प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी का आईपीओ 11 दिसंबर से 3 दिनों तक खुला रहेगा। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में प्रस्तावित है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 12:09 PM
share Share
Follow Us on
Mobikwik Systems IPO ने प्राइस बैंड किया सेट, 11 दिसंबर से हो रहा है ओपन

Mobikwik Systems IPO: गुड़गांव की कंपनी मोबिक्विक सिस्टम्स का आईपीओ आ रहा है। कंपनी का 11 दिसंबर को खुलेगा। यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 13 दिसंबर तक खुला रहेगा। यानी निवेशकों के पास 3 दिन का मौका रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान शुक्रवार को किया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं कंपनी के आईपीओ के विषय में -

ये भी पढ़ें:2 दिन में 20 गुना से अधिक का सब्सक्राइब, आईपीओ के GMP भी उछाल

क्या है लॉट साइज

मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये तय किया गया है। कंपनी ने 53 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवशकों 14,787 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, इस आईपीओ का साइज 572 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 2.05 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी।

आईपीओ में कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंटने जा रहा है मल्टीबैगर स्टॉक, 1 साल में 700% चढ़ा शेयर

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी?

मोबिक्विक के लिए वित्त वर्ष 2024 शानदार साबित हुई थी। कंपनी को बीते वित्त वर्ष में 14.08 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। इससे पहले 15 सालों तक कंपनी को घाटा हुआ था। बता दें, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 83.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, तब कंपनी का रेवन्यू 540 करोड़ रुपये रहा था। जबकि बीते वर्ष के दौरान कंपनी का रेवन्यू बढ़कर 875 करोड़ रुपये का रहा था।

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और डीएम कैपिटल एडवाइजरी लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। वहीं, लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था। बता दें, कंपनी की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग प्रस्तावित है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।