multibagger Stock BSE Ltd share jumps 97 percent in 3 months 3 महीने में 97% चढ़ा इस कंपनी का भाव, नेट प्रॉफिट में 3 गुना इजाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़multibagger Stock BSE Ltd share jumps 97 percent in 3 months

3 महीने में 97% चढ़ा इस कंपनी का भाव, नेट प्रॉफिट में 3 गुना इजाफा

  • बीएसई लिमिटेड (BSE Ltd) के शेयरों में बीते 3 महीने के दौरान 97 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 5 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। बता दें, कंपनी इसी साल एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 12:50 PM
share Share
Follow Us on
3 महीने में 97% चढ़ा इस कंपनी का भाव, नेट प्रॉफिट में 3 गुना इजाफा

Multibagger Stock: बीएसई लिमिटेड (BSE Ltd) के शेयरों के शेयरों का प्रदर्शन बीते कुछ महीनों के दौरान शानदार रहा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को भी तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को बीएसई लिमिटेड के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई। कंपनी के शेयर बाजार बंद होने के समय पर एनएसई में 5379 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बता दें, बीते 2 कारोबारी दिन के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

बीएसई लिमिटेड के पोजीशल निवेशकों के शेयरों की कीमतों में पिछले 3 महीने के दौरान 97 प्रतिशत की तेजी आई है। 9 सितंबर को कंपनी के शेयरों का भाव 2741 रुपये प्रति शेयर था। बता दें, कंपनी का प्रदर्शन बीते दूसरी तिमाही में शानदार रहा है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हो गया है ऐलान

दूसरी तिमाही में बीएसई लिमिटेड का प्रॉफिट 3 गुना बढ़ा

चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बीएसई लिमिटेड ने अच्छा बिजनेस किया है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 346.80 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 118.50 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर बीएसई लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 3 गुना बढ़ चुका है। जुलाई से सितंबर के दौरान बीएसई लिमिटेड का रेवन्यू 819 करोड़ रुपये रहा था। बीते वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 367 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, बीएसई लिमिटेड के लिए पहली छमाही शानदार साबित हुई है। कंपनी का रेवन्यू 1493 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 610 करोड़ रुपये रहा है।

इसी साल डिविडेंड दे चुकी है कंपनी

बीएसई लिमिटेड ने इसी साल निवेशकों को एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी के शेयर जून के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। 2022 में कंपनी ने बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।