page industries will give 300 rupees dividend ex date today check details here 1 शेयर पर ₹300 का डिविडेंड, Ex डेट आज, कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा Dividend, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़page industries will give 300 rupees dividend ex date today check details here

1 शेयर पर ₹300 का डिविडेंड, Ex डेट आज, कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा Dividend

  • Dividend Stock: शेयर बाजार में आज पेज इंडस्ट्रीज के शेयर एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी एक शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 08:29 AM
share Share
Follow Us on
1 शेयर पर ₹300 का डिविडेंड, Ex डेट आज, कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा Dividend

Page Industries Ltd: शेयर बाजार में आज पेज इंडस्ट्रीज एक्स-डिविडेंड स्टॉक (Dividend Stock) के तौर पर ट्रेड करेगी। कंपनी एक शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड दे रही है। कंपनी पहली बार एक शेयर पर इतना डिविडेंड दे रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में

सबसे बड़ा डिविडेंड दे रही है कंपनी

पेज इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि एक शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड देगी। कंपनी ने इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 17 अगस्त 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। लेकिन कल छुट्टी होने की कारण शेयर बाजार में कंपनी आज ही एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली है। बता दें, कंपनी के इतिहास में एक शेयर पर इतना बड़ा डिविडेंड कभी नहीं दिया गया है।

जॉकी ब्रांड से कपड़े बेचने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पहली बार 2007 में डिविडेंड दिया था। तब से अबतक लगभग हर साल कंपनी ने डिविडेंड दिया है। 2020 से पेज इंडस्ट्रीज की तरफ से एक शेयर पर 100 रुपये या उससे अधिक का डिविडेंड दिया जा रहा है। आज से पहले आखिरी बार कंपनी 31 मई 2024 को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब निवेशकों को एक शेयर पर 120 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। बता दें, 2024 में अबतक कंपनी ने 2 बार में 220 रुपये का डिविडेंड दिया है।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

बुधवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 40650.05 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, एक साल से पेज इंडस्ट्रीज का स्टॉक होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 0.9 प्रतिशत का फायदा हुआ है।

शेयर बाजारों में कंपनी का 52 वीक हाई 42,902.10 रुपये और 52 वीक लो लेवल 33,100 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 45,340.55 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।