Illegal Sand Mining Rampant in Kushinagar Villagers Demand Action छापेमारी के बाद भी खड्डा क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन, Padrauna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPadrauna NewsIllegal Sand Mining Rampant in Kushinagar Villagers Demand Action

छापेमारी के बाद भी खड्डा क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन

Padrauna News - कुशीनगर के भेड़ी जंगल गांव में अवैध बालू खनन जारी है, जबकि प्रशासन ने छापेमारी की। ग्रामीणों ने इस खनन को रोकने की मांग की है। शिकायत के बाद प्रशासन ने कुछ कार्रवाई की, लेकिन खनन कारोबारी फिर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाThu, 8 May 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
छापेमारी के बाद भी खड्डा क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध बालू खनन

कुशीनगर। थाना क्षेत्र भेड़ी जंगल गांव में प्रशासन के लाख छापेमारी के बाद भी रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन जोरों पर हो रहा है। ग्रामीणों ने अवैध बालू खनन रोकने की मांग की है। खड्डा थाना क्षेत्र के भेडी जंगल गांव में काफी दिनों से रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन का खेल चल रहा है। इसमें कुछ सफेदपोशों के संरक्षण में रात के अंधेरे में अंजाम दिया जा रहा हैं। इसको लेकर कुछ दिन पूर्व किसी ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। शिकायत मिलने के बाद तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और अवैध बालू लदी एक ट्रैक्टर ट्राली सहित खनन में संलिप्त जेसीबी को कब्जे में लेकर थाने लाकर सीज कर दिया था।

इसी तरह खनन अधिकारी ने भी कुछ सप्ताह पूर्व मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, जहां अवैध बालू खनन करने की पुष्टि हुई। लेकिन बालू कारोबारी पकड़ में नहीं आये और कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर से बालू कारोबारी रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन करा रहे हैं। खनन स्थल महराजगंज जिले की सीमा से सटे होने के वजह से वहां की दर्जनों गाड़ियां बालू लादने के लिए रात में पहुंच रही है। ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो उन्हें टैक्टर के नीचे दाबकर मार डालने की धमकी कारोबारियों द्वारा दी जाती है। ग्रामीणों ने खनन अधिकारी अभिषेक सिंह से इसकी शिकायत करते हुए अवैध बालू खनन रोकने की मांग की है। इस सम्बन्ध में खनन अधिकारी अभिषेक सिंह का कहना है कि सूचना पर पूर्व में वहां छापेमारी की गई थी। अवैध बालू खनन होने की पुष्टि हुई थी। फिर से छापेमारी कर अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।