PC Jeweller settles 1510 crore rupees debt with share allotment stock price 13 rupees भारी भरकम कर्ज चुकाएगी यह कंपनी, बोर्ड की मंजूरी, ₹13 का शेयर, FII का भी दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PC Jeweller settles 1510 crore rupees debt with share allotment stock price 13 rupees

भारी भरकम कर्ज चुकाएगी यह कंपनी, बोर्ड की मंजूरी, ₹13 का शेयर, FII का भी दांव

  • PC Jeweller Share: पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड मेंबर ने 1,510 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए लेंडर्स के एक समूह को प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 51.71 करोड़ शेयरों के आवंटन की मंजूरी दे दी है। आज सोमवार को कंपनी के शेयर 2% तक गिरकर 13.70 रुपये पर बंद हुए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
भारी भरकम कर्ज चुकाएगी यह कंपनी, बोर्ड की मंजूरी, ₹13 का शेयर, FII का भी दांव

PC Jeweller Share: पीसी ज्वेलर लिमिटेड के शेयर कल मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने आज बाजार बंद होने के बाद एक बड़ी जानकारी दी है। पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड मेंबर ने 1,510 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने के लिए लेंडर्स के एक समूह को प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 51.71 करोड़ शेयरों के आवंटन की मंजूरी दे दी है। आज सोमवार को कंपनी के शेयर 2% तक गिरकर 13.70 रुपये पर बंद हुए हैं।

कंपनी ने क्या कहा?

पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 14 बैंकों वाले लेंडर ग्रुप को निजी आवंटन के आधार पर प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिये 51,71,14,620 इक्विटी शेयरों के आवंटन की मंजूरी दी है। ये शेयर 29.20 रुपये की दर पर जारी किए गए हैं। कंपनी और कर्जदाता समूह के बीच 30 सितंबर, 2024 को हुए संयुक्त निपटान समझौते के अनुरूप बकाया कर्जों का निपटान करने के लिए ये शेयर जारी किए जाएंगे। नए आवंटित इक्विटी शेयर कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों के समान होंगे। पीसी ज्वेलर ने बैंकों के एक समूह को बकाया भुगतान के लिए एकमुश्त निपटान का विकल्प चुना था।

ये भी पढ़ें:टाटा की इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की योजना, CCI ने दी मंजूरी
ये भी पढ़ें:मालिक ने खरीद डाले इस कंपनी के 150000 शेयर, ₹98 भाव, कल रहेगी निवेशकों की नजर!

FII का भी दांव

बता दें कि हाल ही में मॉरीशस स्थित एफआईआई ने एलआईसी के स्वामित्व वाले पेनी स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदी है। एक्सचेंजों पर दी गई सूचना के अनुसार, यूनिको ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड लिमिटेड ने पीसी ज्वैलर्स लिमिटेड के वारंट हासिल कर लिए हैं। अधिग्रहणकर्ता प्रमोटर या प्रमोटर समूह का हिस्सा नहीं है। बता दें कि कंपनी पीसी ज्वेलर्स के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्टेड हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।