टाटा की इस कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की योजना, CCI ने दी मंजूरी
- सीसीआई ने कहा कि उसने टाटा समूह की होल्डिंग फर्म, टाटा संस की टाटा प्ले में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, CCI ने टाटा संस को कंपनी की डिजिटल कंटेंट डिस्ट्रिब्यूटर ब्रांच, टाटा प्ले में अतिरिक्त 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति दी।

टाटा समूह की कंपनी को एक बड़ी जानकारी सामने आई है। भारत के एंटीट्रस्ट नियामक कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने सोमवार को टाटा समूह की कंपनी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। सीसीआई ने कहा कि उसने टाटा समूह की होल्डिंग फर्म, टाटा संस की टाटा प्ले में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने की योजना को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, CCI ने टाटा संस को कंपनी की डिजिटल कंटेंट डिस्ट्रिब्यूटर ब्रांच, टाटा प्ले में अतिरिक्त 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति दी।
क्या कहा गया
सीसीआई ने एक बयान में कहा, 'सीसीआई ने टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा टाटा प्ले लिमिटेड में बायट्री इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई लिमिटेड से अतिरिक्त 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) और डिजिटल कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म में बायट्री इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई की हिस्सेदारी खरीदने के सौदे से टाटा संस की हिस्सेदारी 70% हो जाएगी। संयुक्त उद्यम के बाकी 30% का स्वामित्व वॉल्ट डिजनी के पास है।
क्या है डिटेल
टाटा प्ले और एयरटेल डिजिटल टीवी अपने सैटेलाइट टीवी कारोबार को विलय करने के करीब हैं। इससे 1.6 बिलियन डॉलर की यूनिट बनेगी, क्योंकि वे ग्राहकों के डिजिटल की ओर बढ़ते रुझान को कंट्रोल करना चाहते हैं। एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल सितंबर तक टाटा प्ले और एयरटेल डिजिटल टीवी के पास 35 मिलियन से अधिक पेड सब्सक्राइबर थे, जो भारत के 60 मिलियन डीटीएच सब्सक्राइबर बेस के आधे से अधिक का प्रतिनिधित्व करते हैं।
बता दें कि टाटा प्ले की शुरुआत साल 2006 में रूपर्ट मर्डोक के न्यूज कॉर्प के साथ एक जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। कंपनी पहले टाटा स्काई ने नाम से जानी जाती थी। साल 2019 में वॉल्ट डिज्जी ने मर्डोक की इक्कीसवीं सेंचुरी फॉक्स का अधिग्रहण किया, तो यह हिस्सेदारी उसके पास चली गई।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।