Coffee Day Enterprises Share huge down from 350 rupees now settle rs 205 crore debt in three tranches ₹350 से टूटकर ₹23 पर आ गया यह शेयर, संकट में फंसी है कंपनी, अब कर्ज चुकाने का ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Coffee Day Enterprises Share huge down from 350 rupees now settle rs 205 crore debt in three tranches

₹350 से टूटकर ₹23 पर आ गया यह शेयर, संकट में फंसी है कंपनी, अब कर्ज चुकाने का ऐलान

  • कंपनी ने सोमवार (17 मार्च) को कहा कि उसने दो डिबेंचर होल्डर्स को बकाया ₹205 करोड़ चुकाने के लिए समझौता कर लिया है। यह री-पेमेंट तीन किस्तों में किया जाएगा, जिसमें कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड के गिरवी रखे गए और भुनाए गए 12.41% शेयरों को किसी तीसरे पक्ष को बेचने से मिलने वाले ₹55 करोड़ शामिल हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
₹350 से टूटकर ₹23 पर आ गया यह शेयर, संकट में फंसी है कंपनी, अब कर्ज चुकाने का ऐलान

Coffee Day Enterprises Share: कैफे कॉफी डे चेन का स्वामित्व और ऑपरेट करने वाली कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को 5% तक गिर गए। इसी के साथ यह शेयर 23.37 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था। अब कल मंगलवार को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं। इधर, कंपनी ने सोमवार (17 मार्च) को कहा कि उसने दो डिबेंचर होल्डर्स को बकाया ₹205 करोड़ चुकाने के लिए समझौता कर लिया है। यह री-पेमेंट तीन किस्तों में किया जाएगा, जिसमें कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड के गिरवी रखे गए और भुनाए गए 12.41% शेयरों को किसी तीसरे पक्ष को बेचने से मिलने वाले ₹55 करोड़ शामिल हैं।

कंपनी ने क्या कहा?

कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "कंपनी ने दो डिबेंचर होल्डर्स के बकाया लोन को तीन किस्तों में ड्यू 205 करोड़ रुपये की राशि के लिए निपटाने के लिए बातचीत की और सहमति व्यक्त की है। इसमें कंपनी के स्वामित्व वाले कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड के गिरवी रखे गए और लागू किए गए शेयरों के 12.41% को लेंडर्स द्वारा थर्ड पार्टी को ₹55 करोड़ में बेचने पर प्राप्त राशि भी शामिल है।" कंपनी की ऑडिट समिति और बोर्ड ने 17 मार्च, 2025 को मसौदा निपटान समझौते को मंजूरी दे दी। यह कदम CDEL की व्यापक ऋण कटौती रणनीति का हिस्सा है, जो वित्तीय स्थिरता और लंबी अवधि स्टेकहोल्डर्स प्राइस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशक ने खरीद डाले इस कंपनी के 7 लाख से ज्यादा शेयर, ₹112 पर आ गया भाव
ये भी पढ़ें:6 दिन से टूट रहा टाटा का यह शेयर, अब रिकॉर्ड लो पर आया भाव, आपका है दांव?

शेयरों के हाल

बता दें कि जुलाई 2019 में अपने संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की मृत्यु के बाद से कॉफी डे एंटरप्राइजेज मुश्किल में है। यह परिसंपत्ति समाधान के माध्यम से अपने कर्ज को कम कर रहा है और अपने परिचालन को काफी हद तक कम कर दिया है। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर बीएसई पर ₹1.21 या 4.92% की गिरावट के साथ ₹23.38 पर बंद हुए। 12 जनवरी 2018 को इस शेयर की कीमत करीबन 350 रुपये थी। यानी तब से अब तक इसमें 94% तक की गिरावट दर्ज की गई।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।