Shocking Wedding Fraud Groom Duped of 55 000 in Bihar राजस्थानी दूल्हे को छोड़ कर दुल्हन हो गई फरार, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsShocking Wedding Fraud Groom Duped of 55 000 in Bihar

राजस्थानी दूल्हे को छोड़ कर दुल्हन हो गई फरार

त्रिवेणीगंज में शादी के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। बीकानेर के दूल्हे से संजय सरदार ने शादी कराने के नाम पर 55 हजार रुपए ठगे। शादी के बाद दुल्हन टॉयलेट के बहाने भाग गई। दूल्हे ने ठगी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 17 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थानी दूल्हे को छोड़ कर दुल्हन हो गई फरार

त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। शादी के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है । ताजा मामला में राजस्थान के बीकानेर जिले से एक अधेड़ दूल्हे को शादी कराने के लिए बुलाया गया और उससे 55 हजार रुपए ठग लिए गए। घटना रविवार रात की है। ठग गिरोह के चंगुल में इस बार राजस्थान के बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सूडसर गांव निवासी हीराराम जाघव के जगदीश जाघव फंस गए और शादी के लिए राजस्थान से त्रिवेणीगंज आ गए। पीड़ित राजस्थानी दूल्हे ने कहा कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के तितूवाहा वार्ड 10 निवासी संजय सरदार ने शादी कराने के लिए उन्हें बुलाया। संजय सरदार पहले बीकानेर में मजदूरी करता था, वहीं पर उसकी मुलाकात जगदीश और उसके दोस्तों से हुई थी। संजय ने उसे सुंदर लड़की से शादी कराने का लालच दिया और 55 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद उसे डपरखा ले जाकर एक बंद कमरे में घूंघट में छिपी लड़की के साथ बिना किसी रीति-रिवाज के सिंदूर भरवा कर शादी कराई।

शादी होने के बाद जब वे लड़की को लेकर वापस राजस्थान लौट रहे थे तभी सिमराही में रात के समय दुल्हन टॉयलेट के बहाने गाड़ी से उतरकर भाग गई। काफी तलाश के बाद भी जब लड़की नहीं मिली तो त्रिवेणीगंज थाना पहुंच कर दूल्हे और उनके परिजनों ने ठगी की शिकायत की।

उधर, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।