Mauritius based FII 3 Sigma Fund to buy stake in azad india mobility share price 112 rupees विदेशी निवेशक ने खरीद डाले इस कंपनी के 7 लाख से ज्यादा शेयर, लगा अपर सर्किट, ₹112 पर आ गया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mauritius based FII 3 Sigma Fund to buy stake in azad india mobility share price 112 rupees

विदेशी निवेशक ने खरीद डाले इस कंपनी के 7 लाख से ज्यादा शेयर, लगा अपर सर्किट, ₹112 पर आ गया भाव

  • Mauritius based FII 3 Sigma Fund: मेटल स्टॉक आजाद इंडिया मोबिलिटी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़ गए। इसमें अपर सर्किट लग गया था। इसी के साथ यह शेयर 112.35 रुपये पर आ गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी निवेशक ने खरीद डाले इस कंपनी के 7 लाख से ज्यादा शेयर, लगा अपर सर्किट, ₹112 पर आ गया भाव

Mauritius based FII 3 Sigma Fund: मेटल स्टॉक आजाद इंडिया मोबिलिटी के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़ गए। इसमें अपर सर्किट लग गया था। इसी के साथ यह शेयर 112.35 रुपये पर आ गया था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, मॉरीशस स्थित विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 3 सिग्मा ग्लोबल फंड ने इस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है।

क्या है डिटेल

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, मेटल स्टॉक में मॉरीशस स्थित विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 3 सिग्मा ग्लोबल फंड ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 3 सिग्मा ग्लोबल फंड ने मेटल स्टॉक में 2.20 प्रतिशत वोटिंग हिस्सेदारी या 7,51,200 इक्विटी शेयर हासिल किए हैं और 17 मार्च तक, इसके कुल वोटिंग शेयर कंपनी के 21.99 प्रतिशत थे। फाइलिंग से यह भी पता चला कि अधिग्रहण के बाद, कंपनी के पास कुल 75,00,000 या 75 लाख इक्विटी शेयर थे, जो मेटल स्टॉक में 21.99 प्रतिशत था। 17 मार्च तक, आजाद इंडिया मोबिलिटी की कुल शेयर पूंजी ₹34,11,00,750 या 34.11 करोड़ है, जो ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले 3.41 करोड़ इक्विटी शेयरों में विभाजित है।

ये भी पढ़ें:6 दिन से टूट रहा टाटा का यह शेयर, अब रिकॉर्ड लो पर आया भाव, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:इस शेयर में आएगी भारी गिरावट! एक्सपर्ट दे रहे बेचने की सलाह, लगातार टूट रहा भाव

आजाद इंडिया मोबिलिटी शेयर प्राइस

आजाद इंडिया मोबिलिटी के शेयर सोमवार के कारोबारी सेशन में 5 प्रतिशत बढ़कर ₹112.35 पर पहुंच गया, जबकि पिछले शेयर बाजार बंद होने पर यह ₹107 पर था। शेयर अधिग्रहण की घोषणा भारतीय शेयर बाजार के दोपहर के सेशन के दौरान की गई थी। शेयर ने 28 मई, 2024 को ₹212.75 पर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ, जबकि 17 जनवरी, 2025 को ₹86.90 पर 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर था। बता दें कि पिछले पांच सालों में आजाद इंडिया मोबिलिटी के शेयरों ने शेयर बाजार के निवेशकों को उनके निवेश पर 530 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल की अवधि में शेयर में 17 फीसदी की गिरावट आई है। जनवरी 2025 में अपने साल के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद पिछले एक महीने की अवधि में मेटल स्टॉक के शेयरों में 18 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।