Goldman Sachs says sell share of dixon technologies may down up to 22 percent इस शेयर में आएगी भारी गिरावट! एक्सपर्ट दे रहे बेचने की सलाह, लगातार टूट रहा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Goldman Sachs says sell share of dixon technologies may down up to 22 percent

इस शेयर में आएगी भारी गिरावट! एक्सपर्ट दे रहे बेचने की सलाह, लगातार टूट रहा भाव

  • Dixon Technologies Share: डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 3% तक की गिरावट देखी गई और यह शेयर 13045.40 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
इस शेयर में आएगी भारी गिरावट! एक्सपर्ट दे रहे बेचने की सलाह, लगातार टूट रहा भाव

Dixon Technologies Share: डिक्सन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 3% तक की गिरावट देखी गई और यह शेयर 13045.40 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था। इसका इंट्रा डे हाई प्राइस 13500 रुपये है। बता दें कि पिछले 10 कारोबारी सेशंस में से पांच में शेयर में गिरावट आई है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज को 10,500 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस पर बेचने की सिफारिश की है। गोल्डमैन सैक्स के टारगेट प्राइस से मौजूदा स्तरों से 22% की संभावित गिरावट का संकेत दे रहा है।

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज अगले साल से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (ईएमएस) सेगमेंट में वैल्यू एडिशन बढ़ाएगी। इसके लिए वह वित्त वर्ष 26-28ई के दौरान डिस्प्ले मॉड्यूल, कैमरा मॉड्यूल और सटीक घटकों के लिए कैपासिटी स्थापित करेगी। हालांकि, ब्रोकरेज ने कहा है किया कि बढ़े हुए वैल्यू एडिशन से मार्जिन लाभ मोबाइल फोन सेगमेंट के लिए पीएलआई लाभों के नुकसान से ऑफसेट हो जाता है, जो वित्त वर्ष 26 में समाप्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:₹2 के शेयर में तूफानी रफ्तार, लगातार खरीदने की लूट, सालभर में ही 9000% चढ़ा भाव

शेयरों के हाल

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के लिए 2024 एक शानदार साल रहा है, जिसमें स्टॉक में 180% की बढ़ोतरी हुई है। यह 2017 में लिस्ट होने के बाद से स्टॉक का दूसरा सबसे अच्छा कैलेंडर वर्ष रिटर्न था। डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने 2021 में ₹20,000 के स्तर को छुआ था, इससे पहले कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट किया था, जिसमें उसने ₹10 के एक शेयर को ₹2 के पांच शेयरों में स्प्लिट किया था। डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर कवरेज करने वाले 31 एनालिस्ट में से 17 ने स्टॉक पर 'खरीदें' रेटिंग दी है, उनमें से पांच ने 'होल्ड' रेटिंग दी है, और उनमें से नौ ने स्टॉक पर 'बेचें' की सिफारिश की है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।