शादी शुदा महिला को एक युवक लेकर हुआ, फरार जांच में जुटी पुलिस
पथरी, संवाददाताशादी शुदा महिला को एक युवक लेकर हुआ, फरार जांच में जुटी पुलिसशादी शुदा महिला को एक युवक लेकर हुआ, फरार जांच में जुटी पुलिसशादी शुदा महि

पथरी, संवाददाता। एक गांव से शादी शुदा महिला प्रेम प्रसंग में एक युवक के साथ घर से फरार हो गई। पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। परिजनों का आरोप है कि महिला को जो युवक लेकर भागा है, पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ में लापरवाही बरत रही है। जानकारी के अनुसार बिजनौर का रहने वाला एक परिवार कुछ दिन से पथरी के एक गांव में किराए के मकान में रहता है। एक सप्ताह पूर्व उसकी शादी शुदा बेटी अपने पति को छोड़कर पथरी क्षेत्र के एक गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ भाग निकली। परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिल सके। महिला के परिजनों ने युवक के परिजनों से बातचीत की तो उन्होंने महिला के परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार कर महिला को देने से इनकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।