Penny stock kothari industrial corporation share delivered 9000 percent return in 1 year ₹2 के शेयर में तूफानी रफ्तार, लगातार खरीदने की लूट, सालभर में ही 9000% चढ़ गया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock kothari industrial corporation share delivered 9000 percent return in 1 year

₹2 के शेयर में तूफानी रफ्तार, लगातार खरीदने की लूट, सालभर में ही 9000% चढ़ गया भाव

  • Stock Return: कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबारी दिन में फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 2% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 162.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
₹2 के शेयर में तूफानी रफ्तार, लगातार खरीदने की लूट, सालभर में ही 9000% चढ़ गया भाव

Kothari Industrial Corporation Ltd Share: कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबारी दिन में फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 2% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 162.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में करीबन 9,000% तक चढ़ गए। सालभर में यह शेयर 1.89 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस पर आ गया।

क्या है शेयर

2 अप्रैल, 2024 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 1.82 रुपये से बढ़कर आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कोठारी इंडस्ट्रियल का शेयर बीएसई पर 162.40 रुपये के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया। मौजूदा सेशन में कोठारी इंडस्ट्रियल का शेयर बीएसई पर 159.25 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 2% चढ़कर 162.40 रुपये पर पहुंच गया। फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 689.94 करोड़ रुपये हो गया। साल अपने 52 वीक के निचले स्तर से मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि शेयर बाजार में इस शेयर को ESM: स्टेज 2 के अंतर्गत रखा गया है।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के बाद से 55% टूट चुका है यह शेयर, अब कल का दिन है बेहद खास
ये भी पढ़ें:4 दिन से 60% चढ़ा यह शेयर, आज 20% का लगा अपर सर्किट, ₹100 के पार आ गया भाव

कोठारी इंडस्ट्रियल के शेयरों में तीन महीनों में 115.47% की वृद्धि हुई है और एक साल में 92% की वृद्धि हुई है। शेयर ने आज 162.40 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ और 2 अप्रैल, 2024 को 1.80 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर गिर गया। तकनीकी रूप से, कोठारी इंडस्ट्रियल का सापेक्ष शक्ति सूचकांक (RSI) 84.5 पर है, जो संकेत देता है कि यह दृढ़ता से ओवरबॉट जोन में कारोबार कर रहा है। यह स्टॉक 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।

LIC का भी बड़ा दांव

रिटेल निवेशकों ने दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी में अपनी हिस्सेदारी सितंबर 2024 तिमाही के 41.3% से बढ़ाकर 53% कर दी। बीएसई शेयरधारिता डेटा के अनुसार, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास कंपनी में 14,71,629 शेयर यानी 1.89% हिस्सेदारी थी, जबकि बाकी 44.1% हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटरों के पास थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।