चार दिवसीय सिरवा मेला शुरू
पूर्णिया के रामपुर पंचायत के बेलवा में चार दिनों तक चलने वाले सिरवा मेले का उद्घाटन कांग्रेस नेता नीरज सिंह और पूर्व मुखिया प्रदीप दास ने किया। मेले में श्रद्धालु जसवा माता के दर्शन और पूजा के लिए...

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के बेलवा में चार दिनों तक चलने वाला प्रसिद्ध सिरवा मेला का उद्घाटन कांग्रेस नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज सिह उर्फ छोटू सिंह एवं पूर्व मुखिया प्रदीप दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि चार दिनों तक चलने वाले इस प्राचीन मेला में आस्था को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ती है। मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लोग शांतिपूर्ण तरीके से मेला का आनंद उठाएं। बताते चलें कि बेलवा स्थित जसवा माता मंदिर में हर साल बैसाख से यह मेला लगाया जाता है। मेले में माता के दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और माथा टेककर अपनी मनोकामना रखते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।