वीर कुंवर सिंह को लेकर आयोजन में शामिल होने का न्योता
बनमनखी, संवाद सूत्र। पूर्व सांसद आनंद मोहन बनमनखी के धीमा समेत अन्य गांव में पहुंचकर वीर कुंवर सिंह को लेकर आयोजित होने वाले उत्सव कार्यक्रम में शा

बनमनखी, संवाद सूत्र। पूर्व सांसद आनंद मोहन बनमनखी के धीमा समेत अन्य गांव में पहुंचकर वीर कुंवर सिंह को लेकर आयोजित होने वाले उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। पूर्व सांसद ने कहा कि देश की आजादी में बाबू वीर कुमार सिंह के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। मुझे भरोसा है कि हम एक-एक गांव पहुंचेंगे, इसके बाद लोगों का जोश बढ़ता जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उसके उद्देश्य की पूर्ति हो। बाबू वीर कुंवर सिंह का संदेश जन-जन तक पहुंचे। इसके लिए तमाम युवा साथियों को आगे आना होगा। तभी हम अपने उद्देश्य में सफल हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि हम बाबू वीर कुंवर सिंह के बलिदान व संदेश को पहुंचाने के लिए गांव-गांव भ्रमण करेंगे। मौके पर अधिवक्ता राकेश सिंह, सानू सिंह, संतोष सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।