Suryoday Small Finance Bank CEO Baskar Babu Ramachandran buys 1 5 lakh shares tomorrow may focus मालिक ने खरीद डाले इस कंपनी के 150000 शेयर, ₹98 है भाव, कल रहेगी निवेशकों की नजर!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suryoday Small Finance Bank CEO Baskar Babu Ramachandran buys 1 5 lakh shares tomorrow may focus

मालिक ने खरीद डाले इस कंपनी के 150000 शेयर, ₹98 है भाव, कल रहेगी निवेशकों की नजर!

  • Stock return: बैंक ने बताया है कि उसके प्रमोटर, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, भास्कर बाबू रामचंद्रन ने ओपन मार्केट से 1,50,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। बता दें कि आज सोमवार को बैंक के शेयर 2.4% बढ़कर 101.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
मालिक ने खरीद डाले इस कंपनी के 150000 शेयर, ₹98 है भाव, कल रहेगी निवेशकों की नजर!

Suryoday SFB: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (एसएफबी) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कल मंगलवार को भी यह शेयर फोकस में रह सकता है और इसमें तेजी देखी जा सकती है। दरअसल, बैंक ने बताया है कि उसके प्रमोटर, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, भास्कर बाबू रामचंद्रन ने ओपन मार्केट से 1,50,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं। बता दें कि आज सोमवार को बैंक के शेयर 2.4% बढ़कर 101.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में इसमें कुछ मुनाफावसूली हुई और यह 98.05 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गया था। इसका आज का बंद प्राइस 98.90 रुपये है।

बैंक ने क्या कहा?

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि बैंक को आज यानी सोमवार, 17 मार्च 2025 को बैंक के प्रमोटर और प्रबंध निदेशक और सीईओ श्री भास्कर बाबू रामचंद्रन से सूचना मिली है कि उन्होंने ओपन मार्केट से कुल 1,50,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं।" लेन-देन के बाद बैंक में प्रमोटर समूह की कुल हिस्सेदारी 22.30% से बढ़कर 22.44% हो गई है, जबकि रामचंद्रन की व्यक्तिगत हिस्सेदारी 5.04% से बढ़कर 5.18% हो गई है। बैंक ने बताया कि प्रमोटर शेयरहोल्डिंग रेगुलेटरी आवश्यकताओं और RBI द्वारा अप्रूव्ड लिमिट के कंप्लायंस में बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:सोने-चांदी के रेट में रिकॉर्ड तेजी, ₹1300 महंगा हुआ गोल्ड, जानिए लेटेस्ट रेट्स

दिसंबर तिमाही के नतीजे

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी दिसंबर तिमाही में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के नेट मुनाफे में 41.8% की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹33.3 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹57.2 करोड़ था। शुद्ध लाभ में गिरावट के बावजूद, बैंक ने शुद्ध ब्याज आय (NII) में 9.2% की वृद्धि हासिल की। NII साल-दर-साल (YoY) ₹245.7 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹268.3 करोड़ हो गया। हालांकि, तिमाही के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता कमजोर हुई। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (GNPA) पिछली तिमाही (QoQ) के 3.03% से बढ़कर 5.53% हो गईं। कुल खर्च में 31% की वृद्धि से लाभप्रदता प्रभावित हुई, जो बढ़कर ₹456 करोड़ हो गई।

ये भी पढ़ें:₹350 से टूटकर ₹23 पर आया यह शेयर, संकट में फंसी है कंपनी, अब कर्ज चुकाने का ऐलान

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर

बीएसई पर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के शेयर ₹0.15 या 0.15% की गिरावट के साथ ₹98.90 पर बंद हुए। महीनेभर में यह शेयर 22% और इस साल अब तक 30% तक टूट चुका है। सालभर में बैंक के शेयर 40% और पांच साल में 65% तक टूट गए हैं। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 219.55 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 98.05 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,051.16 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।