आंतकी हमले के विरोध में स्वत: स्फुर्त बंद रहा कोलेबिरा और बानो
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कोलेबिरा और बानो प्रखंड में स्वत: स्फुर्त बंद रहा। व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सभी धर्मों के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।...

कोलेबिरा/ बानो, हिटी। पहलगाम में हुए आतंकी हमला के विरोध में शुक्रवार को कोलेबिरा और बानो प्रखंड स्वत: स्फुर्त बंद रहा। बंद के दौरान सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। बंद अभुतपूर्व था। सभी धर्म, सम्प्रदाय के लोगों ने बंद का समर्थन करते हुए आतंकवाद के खात्मे की बात कही। बंद के दौरान लोग चाय तक के लिए तरस गए। कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में आक्रोश मार्च भी निकाला गया। आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने आतंकी हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही साथ भारत सरकार से भी आतंकवाद के खिलाफ कड़ी और सीधी लड़ाई लड़ने की अपील की। लोगों ने कहा कि देश में रहकर आतंकवादियों का समर्थन करने वाले लोगों की पहचान कर उनपर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। लचरागढ़ हनुमान मंदिर परिसर में श्रद्जलि सभा का भी आयोजन कर आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। कोलेबिरा प्रखंड मुख्यालय में भी सभी सम्प्रदाय के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए स्वत: बंद का समर्थन किया।
आतंकी हमले पर दिख रहा है आक्रोश
कशमीर के पहलगाम में आतंकी हमला के खिलाफ पूरे जिले के लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है। सभी धर्म संप्रदाय के लोग आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। गुरुवार की रात सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के लोगों ने कैंडल जलाकर हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अंजुमन इस्लामिया के सदर मो मिन्हाज और जमीउत उलेमा हिंद के सदर मौलाना मिन्हाज रहमानी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश की भाईचारगी को तोड़ने वाले षडयंत्रकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस्लाम शांति और सौहार्द का धर्म है। इधर सलडेगा टोंगरीटोली में भी नागपुरी कलाकार सत्या महतो, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश महतो आदि की अगुवाई में कैंडल मार्च निकालकर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई और हमले की कड़ी निंदा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।