जागरुकता से ही मलेरिया रोग से बचाव संभव: सीएस
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सिमडेगा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीएस डॉ रामदेव पासवान ने मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने की बात कही। कर्मचारियों को मच्छरदानी के उपयोग, डीडीटी का...

सिमडेगा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल स्थित हॉल सभागार में एक दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि जागरुकता से ही मलेरिया रोग से बचाव संभव है। उन्होंने कर्मचारियों को अपने अपने क्षेत्र में जागरुकता फैलाने की बात कही। सीएस ने लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए जागरुक करने, डीडीटी का छिडकाव घरों के अंदर कराने, बुखार होने पर तत्काल खुन जांच कराने, मलेरिया होने पर पुरा उपचार कराने आदि के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से जिले को मलेरिया मुक्त बनाया जा सकता है। सभी कर्मी इमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। जिला मलेरिया सलाहकार सुशांत कुमार ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है। जो संक्रमित मादा एनोफेलिज मच्छर के काटने से होता है। उन्होंने मलेरिया रोग होने पर अविलंब दवा खाने की बात कही।
मलेरिया दिवस के मौके पर निकली जागरुकता रैली
विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर शुक्रवार की सुबह जागरुकता रैली भी निकाली गई। जागरुकता रैली को सीएस डॉ रामदेव पासवान ने हरी झंडी दिखाकर सदर अस्पताल परिसर से रवाना किया। जागरुकता रैली शहर के झूलन सिंह चौक, महावीर चौक, नीचे बाजार पेट्रोल पंप से पुन: सदर अस्पताल परिसर पहुंची। मौके पर लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरुक किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।