₹2 के शेयर में तूफानी तेजी, सालभर में ही 300% तक चढ़ गया भाव, LIC के पास हैं 42 करोड़ शेयर
- जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर (GTL Infrastructure Ltd) में बीते शुक्रवार को गिरावट देखी गई थी। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 4.72% टूटकर 3.03 रुपये पर बंद हुए थे।

Penny Stock: जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर (GTL Infrastructure Ltd) में बीते शुक्रवार को गिरावट देखी गई थी। कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 4.72% टूटकर 3.03 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं, एनएसई पर जीटीएल इंफ्रा का शेयर 5.13% गिरकर 2.96 रुपये पर बंद हुआ। साल-दर-साल (YTD) आधार पर टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक ने 122.8 प्रतिशत का भारी रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसका भाव लगभग चौगुना हो गया है। इस दौरान इसने 298.7 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है।
LIC की भी बड़ी हिस्सेदारी
बता दें कि भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास इस पेनी स्टॉक में 3.33% हिस्सेदारी यानी 42,6177058 शेयर हैं। सिर्फ LIC ही नहीं बल्कि कई बड़े सरकारी और निजी बैंकों ने भी इस शेयर में निवेश किया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास 12.07% हिस्सेदारी है, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास 7.36% हिस्सेदारी है, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 5.68% हिस्सेदारी है, इंडियन ओवरसीज बैंक के पास 5.23% हिस्सेदारी है, जबकि केनरा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के पास क्रमशः 4.05% और 3.33% हिस्सेदारी है।
कंपनी के शेयरों के हाल
शुक्रवार, 26 जुलाई तक जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर का मौजूदा बाजार प्राइस 2.96 रुपये प्रति शेयर है। हालांकि, पेनी स्टॉक में गिरावट का रुख रहा है। यह अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 4.33 रुपये से 31.63 प्रतिशत गिर गया है। स्टॉक अपने 10-दिवसीय, 50-दिवसीय, 100-दिवसीय और 200-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर कारोबार कर रहा है, हालांकि, यह अपने 10-दिवसीय ईएमए के तहत कारोबार कर रहा है। स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 50.96 पर है। जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर एसएंडपी बीएसई स्मॉलकैप का एक कंपोनेंट है और 26 जुलाई के बंद प्राइस के अनुसार इसका मार्केट कैप 3,880.61 करोड़ रुपये है।
कंपनी का कारोबार
जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर वायरलेस टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा शेयर किए गए टेलीकॉम टावरों और संचार संरचनाओं की तैनाती, स्वामित्व और मैनेजमेंट करता है। कंपनी के पास भारत के सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में लगभग 26,000 टावरों का पोर्टफोलियो है।