बाजार में भूचाल के बीच रॉकेट बन गया यह सुस्त शेयर, खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, ₹310 पर जाएगा भाव
- Piramal Pharma Share: पिरामल फार्मा के शेयर सोमवार 13 जनवरी को 10% तक चढ़कर 242.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले पिछले तीन कारोबारी दिन में इसमें गिरावट देखी जा रही है। यह पिछले छह हफ्तों में स्टॉक में देखी गई सबसे बड़ी एक दिवसीय उछाल है।

Piramal Pharma Share: पिरामल फार्मा के शेयर सोमवार 13 जनवरी को 10% तक चढ़कर 242.60 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले पिछले तीन कारोबारी दिन में इसमें गिरावट देखी जा रही है। यह पिछले छह हफ्तों में स्टॉक में देखी गई सबसे बड़ी एक दिवसीय उछाल है। पिछले तीन कारोबारी सेशंस के दौरान शेयरों में 12% की गिरावट आई थी। पिछले 9 कारोबारी सेशंस के दौरान सोमवार सहित स्टॉक में केवल दो बार तेजी आई है। दिसंबर में 1% की गिरावट से पहले, पीरामल फार्मा के शेयरों में सात महीने की बढ़त का सिलसिला था। जनवरी के पहले कुछ दिनों में अब तक स्टॉक 10% नीचे है। बता दें कि आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स इंट्रा डे में 800 अंकों तक टूट गया था।
क्या है ब्रोकरेज की राय
पिछले हफ्ते ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने स्टॉक पर अपनी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी थी, लेकिन इसका टारगेट प्राइस पहले के ₹260 से बढ़ाकर ₹310 कर दिया था। उसे उम्मीद है कि कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीडीएमओ) क्षेत्र में बढ़त के कारण पीरामल फार्मा कैलेंडर वर्ष 2025 में भी अपनी गति जारी रखेगी। जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि कंपनी ऑपरेटिंग लीवरेज के नेतृत्व में मार्जिन विस्तार पर भी काम कर सकती है। पिरामल फार्मा पर कवरेज करने वाले सभी 10 एनालिस्ट्स ने स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है। जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक पर उच्चतम टारगेट प्राइस ₹340 रखा है।
कंपनी के शेयरों के हाल
पीरामल फार्मा के शेयर 10% तक बढ़कर ₹242.60 पर कारोबार कर रहे हैं। सोमवार की उछाल के बाद शेयर बाजार पूंजीकरण में ₹31,022.51 करोड़ के निशान से ऊपर वापस आ गया है। सालभर में यह शेयर 66% तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों के 52 वीक हाई प्राइस 307.85 रुपये और 52 वीक के लो प्राइस 114.45 रुपये है। हालांकि, स्टॉक लंबी अवधि में एएसएम फ्रेमवर्क के फेज 1 के अंतर्गत है।