सहरसा : आतंकी हमले की कर्मचारियों ने की भर्त्सना
सहरसा । निज संवाददाता बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा ने पहलगाम

सहरसा । निज संवाददाता बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भर्त्सना की है। महासंघ के जिला मंत्री शरद कुमार ने कहा कि मासुम निर्दोष आम लोग सुकून के पल बिताने कश्मीर गए थे। जिसे कायराना हरकत कर उनकी हत्या कर दी गई। इस प्रकार की घटनाओं को अब देश बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है इस घटना से आमलोग सहित पुरे कर्मचारी महकमा में आक्रोश है। महासंघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने कहा देश के स्वाभिमान पर हमला कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। समाहरणालय संघ के मंत्री समरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष रमन कुमार, सुरज, अभिषेक, प्रियंका भारती, महासंघ के ललित नारायण मिश्र, राजस्व कर्मचारी संघ के मंत्री संतोष झा, अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ,सरवण कुमार स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष नंदकुमार खां अभिषेक प्रियांशु सावन कर्ण सुरेश यादव सिंचाई संघ के अध्यक्ष उमेश यादव, मंत्री खगेश सिंह, अमित भारद्वाज ने पहलगाम हमले की जमकर भर्त्सना करते हुए सरकार से मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार का दुस्साहस कोई न करें इसके लिए सरकार सख्त कदम उठाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।