Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd share delivered huge return 9000 percent just in 6 month ₹1 के इस शेयर ने निवेशकों को चौंकाया, सालभर में ही 1 लाख को बना दिया ₹2 करोड़, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd share delivered huge return 9000 percent just in 6 month

₹1 के इस शेयर ने निवेशकों को चौंकाया, सालभर में ही 1 लाख को बना दिया ₹2 करोड़

  • Penny Stock: आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह शेयर श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd share) का है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 23 June 2024 01:03 PM
share Share
Follow Us on
₹1 के इस शेयर ने निवेशकों को चौंकाया, सालभर में ही 1 लाख को बना दिया ₹2 करोड़

Penny Stock: आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह शेयर श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd share) का है। कंपनी के शेयर में लगातार 2% का अपर सर्किट लगा और यह 222.50 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। पिछले छह महीने में यह शेयर करीबन 9,000% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 2.50 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।

सालभर में 15,000% से अधिक का रिटर्न

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर लगातार शानदार रिटर्न दे रहे हैं। कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 9%, एक महीने में 50% चढ़ गए हैं। इस साल YTD में यह शेयर अब तक 7,472.41% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 2.90 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। सालभर में यह शेयर 15,044.83% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 1.45 रुपये से चढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। इसका मतलब है कि सालभर में यह शेयर एक लाख के निवेश को बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये कर दिया है। 

इसका 52 वीक का हाई प्राइस 222.50 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1.26 रुपये है। इसका मार्केट कैप 564.55 करोड़ रुपये है। बता दें कि पेनी स्टॉक का मतलब छोटी कंपनी के स्टॉक से है, यह आम तौर पर 10 रुपये प्रति शेयर से कम पर कारोबार करता है।

 

ये भी पढ़ें:₹3 से 37000% चढ़ गया यह शेयर, अब विदेश निवेशक ने खरीद डाले 1.7 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:₹120 से टूटकर ₹3 पर आ गया यह शेयर, कंगाल हुए निवेशक, LIC के पास हैं 75 लाख शेयर

कंपनी का कारोबार

1994 में स्थापित श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड एक मीडिया कंपनी है। यह विभिन्न प्रसारकों, एग्रीगेटर्स और सैटेलाइट नेटवर्कों के लिए कंटेंट प्रोडक्शन और कंटेंट के सिंडिकेशन के सेक्टर में काम करती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।