Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Debt firm Future retail big bazaar pays 140 million dollar in interest on usd notes - Business News India
बिग बाजार चलाने वाली कंपनी पर था ब्याज बकाया, भुगतान की ये है डिटेल
कर्ज में डूबी कंपनी फ्यूचर रिटेल ने अमेरिकी डॉलर में देय ऋणपत्र (यूएसडी नोट्स) पर ब्याज के रूप में 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 104.55 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है। फ्यूचर रिटेल ने शेयर बाजार को...
Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीSat, 19 Feb 2022 03:52 PM
कर्ज में डूबी कंपनी फ्यूचर रिटेल ने अमेरिकी डॉलर में देय ऋणपत्र (यूएसडी नोट्स) पर ब्याज के रूप में 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 104.55 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है। फ्यूचर रिटेल ने शेयर बाजार को बताया कि यूएसडी नोट्स पर ब्याज का भुगतान करने के लिए उसे 30 दिनों की रियायत अवधि मिली हुई थी।
फ्यूचर समूह की फर्म ने कहा, ‘‘हम यह बताना चाहेंगे कि 18 फरवरी 2022 को कंपनी ने यूएसडी नोट्स पर ब्याज के रूप में 1.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है।’’ वर्ष 2025 में देय इन नोट्स पर 5.60 प्रतिशत की दर से ब्याज देना है। सिंगापुर शेयर बाजार में सूचीबद्ध इन नोट्स पर कंपनी का पिछले महीने से ब्याज बकाया था।
आपको बता दें कि फ्यूचर रिटेल बिग बाजार, ईजीडे और हेरिटेज जैसी खुदरा श्रृंखलाओं का संचालन करती है।
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।