Jaiprakash Power Ventures Share rallied 3000 percent after tanking 99 percent from their High Know details - Business News India 99% टूटने के बाद जेपी पावर के शेयर बने रॉकेट, 3000% की तूफानी तेजी, कंपनी को हुआ है 173 करोड़ का मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jaiprakash Power Ventures Share rallied 3000 percent after tanking 99 percent from their High Know details - Business News India

99% टूटने के बाद जेपी पावर के शेयर बने रॉकेट, 3000% की तूफानी तेजी, कंपनी को हुआ है 173 करोड़ का मुनाफा

जेपी पावर के शेयर शुक्रवार को 4% से अधिक की तेजी के साथ 19.03 रुपये पर पहुंच गए हैं। जेपी पावर के शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 99% लुढ़कने के बाद पिछले 4 साल में 3000% से अधिक चढ़ गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 02:15 PM
share Share
Follow Us on
99% टूटने के बाद जेपी पावर के शेयर बने रॉकेट, 3000% की तूफानी तेजी, कंपनी को हुआ है 173 करोड़ का मुनाफा

जेपी ग्रुप की कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपी पावर) के शेयर शुक्रवार को 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 19.03 रुपये पर पहुंच गए हैं। जेपी पावर के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के बिल्कुल करीब हैं। जेपी पावर के शेयरों में पिछले कुछ दिन से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी को दिसंबर 2023 तिमाही में 172.85 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। जेपी पावर के शेयर अपने हाई से 99 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए थे और पिछले कुछ साल में कंपनी के शेयरों में 3000 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।  

99% लुढ़कने के बाद 60 पैसे से 19 रुपये के पार कंपनी के शेयर
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपी पावर) के शेयर 4 जनवरी 2008 को 137 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 27 मार्च 2020 को 60 पैसे पर पहुंच गए थे। इधर, पिछले कुछ साल में जेपी पावर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है और कंपनी के शेयर 2 फरवरी 2024 को 19.03 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में जेपी पावर के शेयरों में 3043 पर्सेंट का उछाल आया है। जेपी पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 19.23 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 5.17 रुपये है।

यह भी पढ़ें-इस एनर्जी शेयर ने रचा इतिहास, एक्सपर्ट बोले- अब ₹60 पर जाएगा भाव
     
कंपनी को हुआ है 172.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपी पावर) को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 172.85 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जेपी ग्रुप की कंपनी को सितंबर तिमाही में 68.66 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, पिछले साल की समान अवधि के दौरान जेपी पावर को 217.97 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जेपी पावर के शेयरों में पिछले 6 महीने में 195 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर 6.45 रुपये से बढ़कर 19 रुपये के पार पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें- गोकलदास एक्सपोर्ट्स का बड़ा ऐलान, 3 साल में 1100% चढ़े कंपनी के शेयर

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।