22% गिर गया टाटा की इस कंपनी का मुनाफा, लेकिन शेयर खरीदने की मच गई होड़, रॉकेट बना भाव
- Tata Motors Q3 Result: टाटा समूह की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट कम हुआ है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत घटकर 5,578 करोड़ रुपये रहा।

Tata Motors Q3 Result: टाटा समूह की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट कम हुआ है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत घटकर 5,578 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,145 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
क्या है डिटेल
टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,13,575 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,10,577 करोड़ रुपये थी। परिचालन के मोर्चे पर, जेएलआर निर्माता ने EBITDA मार्जिन में 60 आधार की गिरावट के साथ 13.7% की गिरावट दर्ज की। कंपनी ने कहा कि पिछली तिमाही में उसका कुल खर्च बढ़कर 1,07,627 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,04,494 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का यात्री वाहन रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.3% कम, ₹12,400 करोड़ रहा। कंपनी ने अपनी कमाई रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 120 आधार अंक बढ़कर 7.8% हो गया। JLR का Q3 FY25 में मजबूर परफॉर्मेंस रहा। तिमाही के लिए रेवेन्यू £7.5 बिलियन रहा, जो सालाना आधार पर 1.5% अधिक है, जबकि YTD राजस्व £21.2 बिलियन पर स्थिर रहा।
शेयरों के हाल
टाटा मोटर्स के शेयर आज 4% तक चढ़कर 755 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 1,179.05 रुपये है। वहीं, इसका 52 वीक का लो प्राइस 707.55 रुपये है। इसका मार्केट कैप 2,76,986.24 करोड़ रुपये है। छह महीने में यह शेयर 35% गिरा है। हालांकि, इस साल अब तक म्यूट रिटन दिया है। पांच दिन में 2% और एक महीने में 3% चढ़ा है।