Thangamayil Jewellery promoters releases entire stock pledge company Share soared 1750 Percent in 5 year मालिक ने छुड़ाए गिरवी रखे सारे शेयर, 1750% उछला है कंपनी के शेयरों का दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Thangamayil Jewellery promoters releases entire stock pledge company Share soared 1750 Percent in 5 year

मालिक ने छुड़ाए गिरवी रखे सारे शेयर, 1750% उछला है कंपनी के शेयरों का दाम

  • थंगमायिल ज्वैलरी के शेयर 2.33% के उछाल के साथ 2054.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी ने गिरवी प्रमोटर हिस्सेदारी के रिलीज की जानकारी दी है। थंगमायिल ज्वैलरी शेयरों में पिछले पांच साल में 1750% का उछाल आया है।

Vishnu Soni मिंटTue, 1 April 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
मालिक ने छुड़ाए गिरवी रखे सारे शेयर, 1750% उछला है कंपनी के शेयरों का दाम

थंगमायिल ज्वैलरी के शेयर मंगलवार को 2 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी ने गिरवी प्रमोटर हिस्सेदारी के रिलीज की जानकारी दी है। थंगमायिल ज्वैलरी के शेयर मंगलवार को 2.33 पर्सेंट की तेजी के साथ 2054.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयरों में पिछले पांच साल में 1750 पर्सेंट का उछाल आया है। थंगमायिल ज्वैलरी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2558.06 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1129.95 रुपये है।

यस बैंक के पास गिरवी थे कंपनी के शेयर
थंगमायिल ज्वैलरी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है, 'बैंकों के पास हमारे प्रमोटर्स के गिरवी रखे शेयर पूरी तरह रिलीज हो गए हैं और पूरे प्रमोटर्स शेयर तत्काल प्रभाव के साथ फ्री हैं।' थंगमायिल ज्वैलरी के प्रमोटर्स बालाराम गोविंद दास, बीए रमेश और एन बी कुमार के गिरवी शेयर रिलीज हो गए हैं। कंपनी के मुताबिक, वर्किंग कैपिटल फाइनेंस के लिए कंपनी के प्रमोटर्स के शेयरों को गिरवी रखा गया था। कंपनी के शेयर यस बैंक के पास गिरवी थे। दिसंबर 2024 तिमाही के आखिर तक थंगमायिल ज्वैलरी के प्रमोटर्स के पास कंपनी के 1,68,13,189 शेयर थे। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.27 पर्सेंट है।

ये भी पढ़ें:अडानी की कंपनी से मिला ऑर्डर, रॉकेट बना छोटकू शेयर, IPO में 75 रुपये का था शेयर

पांच साल में 1750% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
थंगमायिल ज्वैलरी (Thangamayil Jewellery) के शेयरों में पिछले पांच साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 1750 पर्सेंट उछल गए हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 112.83 रुपये पर थे। थंगमायिल ज्वैलरी के शेयर 1 अप्रैल 2025 को 2054.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 610 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 280 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पिछले दो साल में थंगमायिल ज्वैलरी के शेयरों में 325 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।