Vijay Kedia Portfolio Stock sell stake in this stock share price 240 rupees विजय केडिया के बेच दिए इस कंपनी के भारी भरकम शेयर, ₹240 पर आ गया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vijay Kedia Portfolio Stock sell stake in this stock share price 240 rupees

विजय केडिया के बेच दिए इस कंपनी के भारी भरकम शेयर, ₹240 पर आ गया भाव

  • Vijay Kedia Portfolio Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने एक हेलीकॉप्टर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। विजय केडिया ने चौथी तिमाही (Q4 FY2025) में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 21 बीपीएस या 0.21 प्रतिशत घटा दी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
विजय केडिया के बेच दिए इस कंपनी के भारी भरकम शेयर, ₹240 पर आ गया भाव

Vijay Kedia Portfolio Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने एक हेलीकॉप्टर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। विजय केडिया ने चौथी तिमाही (Q4 FY2025) में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 21 बीपीएस या 0.21 प्रतिशत घटा दी है। यह कंपनी हेलीकॉप्टर सेवाएं देती हैं इसके शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्टेड हैं। स्टॉक का नाम- ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प लिमिटेड (Global Vectra Helicorp Limited) है।

क्या है डिटेल

ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, विजय केडिया ने मार्च तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 5.07 प्रतिशत से घटाकर 4.86 प्रतिशत कर दी है। दिसंबर तिमाही में केडिया ने अपनी हिस्सेदारी 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दी है। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, 12 अप्रैल 2025 तक ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प में विजय केडिया के निवेश का कुल वैल्यू 16.3 करोड़ रुपये है। विजय केडिया के पास ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प में 3 प्रतिशत हिस्सेदारी अपने नाम पर है, जबकि बाकी के 1.86 प्रतिशत हिस्सेदारी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए है। यानी दोनों मिलाकर कुल केडिया के पास वर्तमान में सिर्फ 679,218 शेयर रह गए हैं।

ये भी पढ़ें:₹1700 के पार जा सकता है यह शेयर, अभी दांव लगाने पर 137% तक का होगा मुनाफा
ये भी पढ़ें:कंपनी को हुआ ₹73.7 करोड़ का मुनाफा, हर शेयर पर ₹7 डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के शेयरों के हाल

ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प का शेयर शुक्रवार (11 अप्रैल) को एनएसई पर 240.01 रुपये पर हरे निशान में बंद हुआ। ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प का शेयर 2025 में अब तक 15 फीसदी फिसला है। पिछले एक साल में हेलीकॉप्टर कंपनी के शेयरों में 59 फीसदी की तेजी आई है। दो साल में स्मॉलकैप स्टॉक ने 343 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। दिसंबर 2024 तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प में प्रमोटरों की 75 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि शेष 25 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के पास है।

बता दें कि तीसरी तिमाही (Q3 FY2025) में ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प ने 3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। कंपनी ने 142.58 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। ग्लोबल वेक्टरा हेलिकॉर्प 336.63 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ भारत की सबसे बड़ी निजी हेलीकॉप्टर कंपनी होने का दावा करती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।